जन्मदिन मुबारक: ललित पंवार ने अपने जन्मदिवस पर विद्यार्थियों को वाटर कूलर भेंट किया
युवा जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने कहा कि विधायक सुरेंद्र पंवार द्वारा विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर की सौगात देने का जो अभियान चलाया हुआ है, वह बहुत ही सरहानीय कदम है। जिन-जिन स्कूलों में अभी तक वाटर कूलर की सौगात दी है, विद्यार्थी बेहद खुश है।
- राजकीय उच्च विद्यालय, मशद में विद्यार्थियों को दी गई वाटर कूलर की सौगात
सोनीपत: युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने अपने जन्मदिवस पर वार्ड-2 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय, मशद में विद्यार्थियों के लिए एक वाटर कूलर की सौगात दी है। युवा जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने रोटरी क्लब आॅफ सोनीपत अरडेंट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत वाटर कूलर स्कूल प्रशासन को सौंपा है।इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकगणों, रोटरी के पदाधिकारियों व शहरवासियों ने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
युवा जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने कहा कि विधायक सुरेंद्र पंवार द्वारा विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर की सौगात देने का जो अभियान चलाया हुआ है, वह बहुत ही सरहानीय कदम है। जिन-जिन स्कूलों में अभी तक वाटर कूलर की सौगात दी है, विद्यार्थी बेहद खुश है। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें गर्मी में गर्म पेयजल पीना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें ठंडा पेयजल पीने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का मुख्य ध्येय समाज सेवा करना है। इसके लिए वह प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर समाज सेवा के कार्य करने में जुटे रहते है। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है, जिसके तहत ही वह शहरवासियों की सेवा करने में तत्पर रहते है। इसी कड़ी में अन्य स्कूलों में भी विद्यार्थियों को वाटर कूलर की सौगात दी जाएगी, ताकि शहर का कोई भी राजकीय स्कूल ऐसा न हो, जिसमें विद्यार्थियों को गर्म पेयजल पीना पड़ रहा हो। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि जल है तो कल है। इसलिए जल को संरक्षित करें। इस दौरान पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, डॉ निखिल चुघ, अध्यक्ष, मुख्याध्यापिका सम्मी, पुनीत जग्गा, संजय आंतिल, संजय अरोड़ा, संदीप आहूजा, विपुल कुच्छल, विक्रम, सुनीता, सुमित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.