BSNL के आ गए अच्छे दिन: निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज, लाखों ने किया पोर्ट; अगले महीने शुरू हो रही है 4G सेवा

एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद कई सर्किल में BSNL के सिम की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। लाखों यूजर्स ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट कराया है।

Title and between image Ad
  • अगले महीने शुरू हो रही है BSNL की 4जी
  • एक जिले में हर रोज हो रही लगभग 500 नए सिम कार्ड की बिक्री

सोनीपत, (अजीत कुमार): देश की तीन प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों, जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया, ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। इन तीनों कंपनियों के प्लान में करीब 25% तक का इजाफा हुआ है। इसके बाद BSNL के अच्छे दिन लौट आए हैं। BSNL के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है और सोशल मीडिया पर BSNL लगातार ट्रेंड कर रहा है। लोग निजी कंपनियों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।

एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद कई सर्किल में BSNL के सिम की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। लाखों यूजर्स ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट कराया है।

बिक्री और पोर्टेबिलिटी में वृद्धि
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद से BSNL के सिम की बिक्री और पोर्टेबिलिटी में ढाई से तीन गुना का इजाफा हुआ है। बिहार-झारखंड सर्किल के धनबाद में हर रोज BSNL के 500 सिम बिक रहे हैं, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा हर रोज 150 का था। इसके अलावा, महज 6 दिनों में BSNL के 2500 नए ग्राहक बने हैं।

राज्यवार आंकड़े
राजस्थान में एक महीने में 1,61,083 लोग BSNL से जुड़े हैं, जबकि इसी अवधि में एयरटेल के 68,412 और जियो के 6,01,508 ग्राहकों ने अपने सिम पोर्ट कराए हैं।

BSNL की 4G सेवाएं
अगले महीने देश के कई हिस्सों में BSNL की 4G सर्विस शुरू हो रही है। शुरुआत में ग्राहकों को फ्री में 4G सिम कार्ड मिलेंगे और मौजूदा ग्राहकों के सिम कार्ड को भी फ्री में 4G में अपग्रेड किया जाएगा। BSNL ने हाल ही में तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले में 4G लॉन्च की है, जिसका लाभ नोचिली, कोलाथुर, पल्लीपेट, थिरुवेल्लावॉयल और पोन्नेरी जैसे इलाकों को मिलेगा। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इसके बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 4G रोलआउट किया जाएगा।

BSNL की नई 4G सेवा बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क प्रदान करने का दावा कर रही है, जिससे कंपनी के ग्राहक आधार में और वृद्धि होने की संभावना है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.