गोलियों से दहला गोहाना: मातूराम जलेबी की दुकान पर बाइक पर सवार बदमाशों चलाई गोलियां, 12 खोल गोली के मिले हैं; व्यापारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी

दुकान पर दूध देने आया दुधिया गोली लगने से घायल हो गया है। दुकान में दो करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की पर्चा मिली है। सूचना मिलने पर पहुंच कर पुलिस जांच कर रही है।

Title and between image Ad
  • मातूराम जलेबी की दुकान पर बाइक पर सवार बदमाशों गोलियां चलाई, 12 खेल गोली के मिले हैं
  • दुकान पर दुध देने आया दुधिया गोली लगने से घायल हो गया है

सोनीपत, (अजीत कुमार): जिला सोनीपत में गोहाना की पुरानी अनाजमंडी के पास मातू राम हलवाई की दुकान पर रविवार को गोलियां बरसी इससे वातावरण गूंज उठा। मातुराम जलेबी की दुकान पर हमला कर एक लगभग 12 गोलियाें के खोल मिले हैं। दुकान पर दूध देने आया दुधिया गोली लगने से घायल हो गया है। दुकान में दो करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की पर्चा मिली है। सूचना मिलने पर पहुंच कर पुलिस जांच कर रही है।

Gohana shaken by bullets: Miscreants riding on a bike opened fire at Maturam Jalebi shop, 12 bullet shells were found; Rs 2 crore extortion money demanded from businessman
सोनीपत: मातूराम की दुकान के बाहर गोली के खोल पर पुलिस द्वारा निशान लगाए हुए। हमला के वक्त दुकान पर काम करते करिंदे, जांच करने पहुंची पुलिस।

हलवाई की दुकान के बाहर बिखरे गोलियों के खोल, पर पुलिस ने निशान लगाए हैं। जानकारी अनुसार गोहाना में पुरानी अनाजमंडी के पास मातू राम हलवाई की दुकान है। रविवार को यहां हलवाई जलेबी व अन्य मिठाई बना रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर बदमाश यहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

Gohana shaken by bullets: Miscreants riding on a bike opened fire at Maturam Jalebi shop, 12 bullet shells were found; Rs 2 crore extortion money demanded from businessman
सोनीपत: मातूराम की दुकान के बाहर गोली के खोल पर पुलिस द्वारा निशान लगाए हुए। हमला के वक्त दुकान पर काम करते करिंदे, जांच करने पहुंची पुलिस।

दुकान के मालिक और अन्य काम करने वाले छिप गए। लेकिन दुकान पर पहुंचा दूधिया गोली लगने से घायल हो गया। माहरा गांव के बिजेंद्र को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। गोलियां लगने से बर्तन भी छलनी हो गए। गोलियां चलाने के बाद बदमाश दुकान पर एक पर्चा फेंक गया है। दुकान के मालिक से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। पांच साल पहले भी इसी तरह की वारदात हुई थी। बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था। दोबारा इस वारदात से गोहाना के दुकानदारों में दहशत बनी हुई है। गोहाना में मातू हलवाई की दुकान महिला थाना के पास है। सिटी थाना व सदर थाना भी करीब आधा किलोमीटर दूर हैं। जहां हमलावरों ने गोलियां चलाई और फरार हो गए।   

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.