गीता जयंती महोत्सव: गीता मानव जगत के लिए मार्गदर्शक ग्रंथ है: मीशल साइमन

सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र बना महोत्सव में प्रवेश करते ही बनाया गया कलात्मक भगवान श्रीकृष्ण के चित्र वाला सेल्फी प्वाइंट सभी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Title and between image Ad
  • लोक कलाकारों ने बांधा समां, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मन मोहा
  • साइमन ने बताया कि अब तक 70 देशों में भ्रमण कर गीता का संदेश लोगों तक पहुंचाया

सोनीपत, अजीत कुमार: फ्रांस से आए मीशल साइमन ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव में उद्बोधन में कहा कि गीता मानव जगत के लिए मार्गदर्शक ग्रंथ है। हम गीता के उपदेशों को साथ लेकर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। साइमन ने बताया कि अब तक 70 देशों में भ्रमण कर गीता के उपदेशों से लोगों को प्रेरित कर चुके हैं। गीता वो महान ग्रंथ है जो मानव जगत को पूरी सृष्टि को सही मायने में सदमार्ग पर चलने की राह दिखता है।

जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अवसर पर लगाई गई स्टॉलों में सरकारी विभागों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भी अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा गीता ज्ञान पर प्रदर्शनी लगाई गई। सामजिक-धार्मिक संगठनों में ब्रह्मकुमारी, जियो गीता, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, वेद प्रचार मंडल, वर्मा पैथोलॉजी लैब, दृष्टि सेवा समिति सोनीपत, मां भारती रक्त वाहिनी, उजाला सिग्रस अस्पताल, यशस्वी वेलनेस योग पंचकर्म प्राकृतिक चिक्तिसा, मानवाधिकार संरक्षण संघ, गुरूकुल जुआं, परिवरण मित्र मण्डली, देवा समाज कल्याण समिति, श्री वैदिक मसाले सोनीपत ने अपनी स्टॉल लगाई। जिला सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी, शिक्षा विभाग, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, पुलिस आयुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सोनीपत, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक सोनीपत, अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, जिला रोजगार अधिकारी, जन स्वास्थ्य विभाग, सिविज सर्जन सोनीपत, जिला बागवानी विभाग, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला आयुर्वेदिक विभाग, एमएसएमई सेंटर सोनीपत, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रैडक्रॉस सोसायटी, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, मत्स्य पालन विभाग तथा बिजली विभाग ने अपनी स्टॉल के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।

जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के पहले दिन सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के सूचीबद्घ कलाकारों में नटराज ग्रुप व जींद की मशहूर स्पेरा बीन व कच्ची घोड़ी नृत्य पार्टी के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किए रखा। इनमें प्रस्तुतियों में लीटल एंजिल स्कूल, कोर्ट रोड़ स्थित हिन्दू स्कूल, हैप्पी चाईल्ड स्कूल, गांव अटेरना स्थित राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, डीएवी मल्टीपर्पज स्कूल सेक्टर-15, ऋषिकुल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मालवीय शिक्षा सदन तथा एसएम हिन्दू स्कूल की प्रस्तुतियां शामिल रही।

सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र बना महोत्सव में प्रवेश करते ही बनाया गया कलात्मक भगवान श्रीकृष्ण के चित्र वाला सेल्फी प्वाइंट सभी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। शंख की कलात्मक आकृति से तैयार किया गए इस सेल्फी प्वाइंट पर मुख्य अतिथि सहित दिन भर स्कूली बच्चों सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिक सेल्फी लेते देखे गए और उन्होंने अपने परिचितों के साथ जमकर खूब सेल्फी ली। पर्यावरण मित्र मंडली ने बांटे पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश कि यह पेड हमें 24 घंटे आक्सीजन देता है। नि:शुल्क बीपी एवं शुगर जांच का लाभ 100 से अधिक लोगों ने उठाया है। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह के नेतृत्व में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की स्टॉल पर नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरूक किया गया। नालसा की राष्ट्रीय कानूनी हेल्पलाइन संख्या 15100 के बारे में जागरूक किया गया।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.