गन्नौर: अबकी बार किसी को मायूस नहीं होना पड़ेगा: देवेंद्र कादियान

कादियान का लोगों ने फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वैन पर लगी एलईडी से संस्था के माध्यम से कराए कार्यों को दिखाया। जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ भी की और कहा कि वे दिल से देवेंद्र कादियान के साथ है।

Title and between image Ad
  • मेरी सोच दूसरों से हटकर है, हलके की जनता गन्नौर को बदलता देखेगीः कादियान
  • लहरी सिंह पार्क में जनसभा में लोगों ने कादियान का फूलमाला से किया भव्य स्वागत
  • समाज को उठाने के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम कर दिखायाः कादियान

गन्नौर, (अजीत कुमार): भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि अबकी बार किसी को मायूस नहीं होना पड़ेगा। पिछली बार लोगों के मन में था कि एक मौका मिलना चाहिए था। लेकिन वह समय कितना जल्दी निकल गया पता तक नहीं चला। आप सबके हौसले व चेहरे की चमक पिछली बार से ज्यादा दिखाई पड़ रही है। उन्हें विश्वास है कि हलके की जनता विधानसभा भेजने का काम करेगी, साढ़े 8 साल में अपनी संस्था के जरिए दिखाया है कि उसकी सोच बदलाव की है। वह पैसे के लिए नहीं बल्कि जनसेवा के लिए राजनीति में आया है। उसे गन्नौर की फ्रिक है और बदलाव करना है। ये बातें कादियान ने शनिवार को लहरी पार्क में आयोजित जनसभा में कही। यहां कादियान का लोगों ने फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वैन पर लगी एलईडी से संस्था के माध्यम से कराए कार्यों को दिखाया। जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ भी की और कहा कि वे दिल से देवेंद्र कादियान के साथ है।

Gannaur: This time no one will have to be disappointed: Devendra Kadian.
गन्नौर: भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान।

देवेंद्र कादियान ने कहा कि चुनाव नजदीक आता देख कुछ लोग सक्रिय हो जाते है। उन्हें जनता के हितों की परवाह नहीं होती, वे सिर्फ वोट की राजनीति करते है और दूसरे की छवि खराब कर खुद को फायदा पहुंचाने की सोचते है। वे लोगों को वोट डालने की मशीन समझते है। जनता को समझना होगा उनका सच्चा हितैषी कौन है, जो उनके बीच रहकर साथ खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि अपने साढ़े 8 साल के कार्यकाल में वो काम कर दिखाया है, जो कोई नेता नहीं कर सका। जो मुझे अपना गन्नौर बनाना है वह जल्द ही लोगों को दिखाया जाएगा। जनता को अपनी सोच दिखाऊंगा, मौका मिला तो जनता गन्नौर को बदलता देखेगी। उन्होंने कहा कि समाज को उठाने के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम कर दिखाया है। खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र, मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। 24 घंटे मुफ्त एंबुलेंस सेवा दी जा रही है, माहभर में 800 से 900 मरीजों को लाभ मिल रहा है। इन एंबुलेंस से लोगों को नया जीवन मिल रहा है।

Gannaur: This time no one will have to be disappointed: Devendra Kadian.
गन्नौर: भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान।

वहीं, देवेंद्र कादियान की पत्नी रानी कादियान ने भी महिलाओं से आह्वान किया कि एक मौका उन्हें भी दें, आपकी उम्मीदों पर खरा उतर कर दिखाएंगे। इस अवसर पर धर्म सिंह वर्मा, मा. रामकरण कादियान, मा. सत्यनारायण, हरिराम वर्मा, मा. खेम सिंह, जयभगवान शर्मा, रामकंवार कादियान, सुनील लंबू, विकास, पूर्व पार्षद हरीश मदान, पूर्व चेयरमैन ईश्वर कश्यप, टिंकू प्रधान, हरविंद्र त्यागी, देशबंधु मुखीजा,ईश्वर, दीपक बजाज, अनीता कादियान, शिवदास सैनी, पार्षद वरुण जैन, हर्ष पांची गुजरान समेत काफी संख्या लोग मौजूद रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.