सिद्धपीठ सतकुंभा धाम पर गंगा दशहरे की धूम: हजारों श्रद्धालुओं ने कुंड में स्नान किया और इष्ट देवों की पूजा की; स्वास्थ्य जांच शिविर में 112 लोगों की जांच
राजेश स्वरूप महाराज ने कहा कि ज्येष्ठ का गंगा दशहरा को पाप नाशक है। इसे पुण्य की प्राप्ति के लिए शुभ माना गया है। इस अवसर पर सतकुंभा धाम में धार्मिक अनुष्ठान, हवन और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ।
- हजारों श्रद्धालुओं ने कुंड में स्नान किया और इष्ट देवों की पूजा की
- छमाही भण्डारा और स्वास्थ्य जांच शिविर
- पाप नाशक है गंगा दशहरा
गन्नौर, (अजीत कुमार): हरियाणा के प्रसिद्ध 68 तीर्थों में शामिल सिद्धपीठ सतकुंभा धाम, खेडी गुज्जर में रविवार को ज्येष्ठ के गंगा दशहरे पर भव्य मेला लगा। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पूजन-अर्चना की। पीठाधीश्वर राजेश स्वरूप महाराज ने इस महापर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्येष्ठ के महीने में गंगा दशहरे का पावन पर्व धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में महत्वपूर्ण है। इस दिन गंगा मैया का आगमन हुआ था, और इस स्नान और पूजन को पुण्यदायी माना गया है।
पाप नाशक है गंगा दशहरा
राजेश स्वरूप महाराज ने कहा कि ज्येष्ठ का गंगा दशहरा को पाप नाशक है। इसे पुण्य की प्राप्ति के लिए शुभ माना गया है। इस अवसर पर सतकुंभा धाम में धार्मिक अनुष्ठान, हवन और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। भक्तजन अपने परिवारों के साथ इस धार्मिक मेले में शामिल होकर पुण्य अर्जित करते हैं और सवामणी लगाते हैं।
धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मेला
यह मेला श्रद्धा भक्ति समर्पण और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दिन सतकुंभा धाम में स्नान और दर्शन से समस्त पापों का नाश होता है और जीवन में शांति और समृद्धि आती है। यहां मिल बर्तन और भाईचारे की सुंदर तस्वीर देखने को मिलती है। श्रद्धा और समर्पण भाव से यहां सेवा की जा रही है, जिससे भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
सत्यवान स्वरूप जी महाराज ने कहा कि सतकुंभा धाम का यह मेला धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से यह मेला क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं और आस्थाओं को जीवंत बना रहा है और प्रेरणा का स्रोत है।
छमाही भण्डारा और स्वास्थ्य जांच शिविर
सिद्ध पीठ तीर्थ सतकुंभा धाम के प्रबंधक सूरज शास्त्री ने बताया कि गांव खेडी गुज्जर की ओर से गंगा दशहरे पर बाबा सीता राम महाराज का छमाही पर भण्डारा लगाया गया। श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी की छबील भी लगाई गई। निदान पार्क अस्पताल सोनीपत की ओर से गंगा दशहरे के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 112 महिला, पुरुष और बच्चों की जांच की गई।
डॉ. विकास ने बताया कि गर्मी के मौसम में धूप से बचना आवश्यक है क्योंकि इससे उल्टी, दस्त, चक्कर आना और रक्तचाप बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इनसे बचाव के लिए धूप से बचें, बासी खाना न खाएं, ताजा भोजन लें और कटे हुए फल और खुले में रखे सलाद को न खाएं। डॉक्टर रोहित, अनु टेक्नीशियन संतोष, संगीता, और एडमिनिस्ट्रेटर कमल आदि समर्पित सेवा में लगे रहे।
इस अवसर पर एडवोकेट शिवेंदु भारद्वाज, प्रबंधक सूरज शास्त्री, आचार्य अमन, आशीष वर्मा, सत्यवान स्वरुप जी महाराज आदि शामिल रहे।
लॉयन्स क्लब में भारत विकास परिषद गन्नौर द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था जो यहां पर 130 यूनिट रक्तदान किया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.