जनता की समस्याओं पर बोले पूर्व सीएम हुड्डा: बीजेपी-जेजेपी ने औद्योगिक नगरी पानीपत व विकास में अग्रणी हरियाणा को पिछड़ेपन की खाई में धकेला- हुड्डा

हुड्डा आज पूर्व विधायक बुल्ले शाह द्वारा आयोजित जन मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों व नाच-गाने के साथ हुड्डा का भव्य स्वागत किया गया।

Title and between image Ad
  • जनसंवाद कार्यक्रमों के जरिए जनता की समस्याओं, अभिलाषाओं व नीतिगत सुझावों को जान रही है कांग्रेस- हुड्डा
  • प्रदेश की जनता बना चुकी है कांग्रेस की सरकार बनाने का मन, चुनावी औपचारिकता बाकी- हुड्डा
  • इसबार जेजेपी का सफाया और बीजेपी का सिंगल डिजिट में सिमटना तय- हुड्डा
  • जन मिलन समारोह में हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर, ढोल-नगाड़े व नाच-गाने के साथ हुआ हुड्डा का स्वागत
  • पानीपत के गणमान्य व्यक्तियों, करीब 50 संगठनों व सर्व समाज के सैंकड़ों प्रतिनिधियों ने की हुड्डा से मुलाकात

चंडीगढ़: औद्योगिक नगरी पानीपत और विकास में अग्रणी हरियाणा को बीजेपी-जेजेपी सरकार ने पिछड़ेपन की खाई में धकेल दिया है। लेकिन, अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने व पानीपत समेत पूरे हरियाणा को फिर से प्रगति के रास्ते पर लेकर जाने का समय आ गया है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज पूर्व विधायक बुल्ले शाह द्वारा आयोजित जन मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों व नाच-गाने के साथ हुड्डा का भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में आसमान से फूल बरसाए गए। पूरा शहर मानो कांग्रेसमय हो गया। इस मौके पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर हज़ारों की तादाद में मौजूद लोगों में ज़बरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में पानीपत के तमाम गणमान्य व्यक्ति, उद्योगपति, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल, पार्टी के वरिष्ठ नेता व मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Former CM Hooda spoke on public problems: BJP-JJP pushed industrial city Panipat and leading Haryana in development into the abyss of backwardness- Hooda
पूर्व सीएम हुड्डा का स्वागत करते कार्यकर्त्ता।

प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है
हुड्डा ने सभी के साथ कई घंटे का वक्त बिताया। आपसी संवाद में उन्होंने पानीपत समेत प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों, समस्याओं, जन अभिलाषाओं, सुझावों और भविष्य की नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि हरियाणा में फिलहाल चुनावी औपचारिकता बाकी है। प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। इसलिए भविष्य में जनता को कल्याणकारी सरकार देने के मकसद से कांग्रेस द्वारा लगातार जन मिलन कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के जरिए पार्टी को जनता का मन टटोलने का अवसर प्राप्त होता है और उनकी मांगों के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त होती है। जनता से संवाद के आधार पर ही भविष्य में कांग्रेस अपना घोषणापत्र और सरकार की नीतियों को निर्धारित करेगी।

Former CM Hooda spoke on public problems: BJP-JJP pushed industrial city Panipat and leading Haryana in development into the abyss of backwardness- Hooda
पूर्व सीएम हुड्डा का स्वागत करते कार्यकर्त्ता।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित किया
कार्यक्रम से पहले हुड्डा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध और महंगाई में नंबर वन बना दिया है। बाकायदा सरकारी रिपोर्ट और आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं। जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा विकास में नंबर वन राज्य था। कांग्रेस का लक्ष्य हरियाणा को फिर से देश का नंबर वन प्रदेश बनाना है। इसके लिए बुजुर्गों को ₹6000 पेंशन, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन, गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, ₹500 में गैस सिलेंडर और सभी खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने जैसी तमाम घोषणाओं को पूरा किया जाएगा।

Former CM Hooda spoke on public problems: BJP-JJP pushed industrial city Panipat and leading Haryana in development into the abyss of backwardness- Hooda
पूर्व सीएम हुड्डा का स्वागत करते कार्यकर्त्ता।

बीजेपी-जेजेपी स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर किसानी तक हर क्षेत्र में विफल साबित हुई
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर किसानी तक हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है। सरकार ने विश्वविद्यालयों को ग्रांट देने से इंकार कर दिया, जिसकी वजह से अब विश्वविद्यालय अपनी फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं। यानी धीरे-धीरे गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र की हालत ऐसी है कि अस्पतालों में डाक्टर और स्टाफ तक नहीं है। किसानों की बात की जाए तो सरकार ने उनकी आमदनी की बजाय लागत को दोगुना कर दिया। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान किसान के खाद, बीज, दवाई से लेकर खेती उपकरण समेत तमाम चीजें टैक्स फ्री थीं। डीजल के ऊपर वैट बीजेपी के मुकाबले आधा था। लेकिन बीजेपी ने खेती-बाड़ी की तमाम चीजों पर 28% तक जीएसटी लगाकर किसानों पर लागत का अतिरिक्त बोझ डाल दिया।

चौधरी उदयभान ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पूरे कार्यकाल में घोटालों के अलावा कुछ नहीं किया। सबसे ज्यादा घोटाले जेजेपी के विभागों में हुए हैं। यही वजह है कि जेजेपी किसी भी सूरत में बीजेपी से समर्थन वापस नहीं लेगी। लेकिन प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को उखाड़कर फेंकने के लिए तैयार है। इसबार जेजेपी का पूरी तरह सफाया और बीजेपी का सिंगल डिजिट में सिमटना तय है।

समारोह के दौरान ये रहे मौजूद 
जन मिलन समारोह के दौरान पेट्रोल पंप एसोसिएशन, संयुक्त व्यापार मंडल, ज्वेलर्स एसोसिएशन, राउटर एसोसिएशन, ब्लैंकेट एसोसिएशन, हैंडलूम एसोसिएशन, पंजाबी नवनिर्माण सभा, चैंबर ऑफ कॉमर्स, दशहरा कमेटी, सनातन धर्म संगठन, निर्वाण कुटिया पानीपत, सब्जी मंडी फट्टा एसोसिएशन, ऑटो यूनियन, प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन, एक्सपोर्ट एसोसिएशन, ढाबा एसोसिएशन, बैंकट एसोसिएशन, इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन, यंग इंटरप्राइजेज एसोसिएशन, हैदराबादी बिरादरी,  सिख समाज, पूर्वांचल समाज, रविदास सभा, वाल्मिकी समाज, प्रजापति समाज, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज समेत करीब 50 विभिन्न संगठनों सेक्टर व कॉलोनी की एसोसिएशन व समाज के प्रतिनिधियों  ने हुड्डा से मुलाकात की।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.