जब तक न्याय नहीं मिलेगा लड़ाई जारी रहेगी’: बजरंग पुनिया साक्षी मलिक ने पहलवानों के विरोध से हटने के दावों का किया खंडन
सत्याग्रह के साथ-साथ मैं रेलवे में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई भी अफवाह न फैलाएं।" गलत खबर, ”मलिक ने एक ट्वीट में कहा।
नई दिल्ली: पहलवान साक्षी मलिक ने रेलवे ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद पहलवानों के धरने से हटने के दावों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वे सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। “यह खबर पूरी तरह से गलत है। न्याय की लड़ाई में न हम में से कोई पीछे आया है और न हम पीछे हटेंगे। सत्याग्रह के साथ-साथ मैं रेलवे में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई भी अफवाह न फैलाएं।” गलत खबर, ”मलिक ने एक ट्वीट में कहा।
ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023
मलिक के बाद, बजरंग पुनिया ने भी दावों का खंडन किया और उन्हें “अफवाह” कहा। पुनिया ने ट्विटर पर कहा, “आंदोलन वापस लेने की खबरें सिर्फ अफवाह हैं। ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न तो पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों द्वारा एफआईआर करने की खबरें भी झूठी हैं।” न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।”
आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं.
हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है.
इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी 🙏🏼 #WrestlerProtest pic.twitter.com/utShj583VZ
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 5, 2023
अपने दूसरे ट्वीट में पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं. हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है. अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएँगे. नौकरी का डर मत दिखाइए।
हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं.
हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है.
अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएँगे. नौकरी का डर मत दिखाइए.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 5, 2023
रविवार को, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने घोषणा की कि पहलवान जल्द ही अपनी महापंचायत आयोजित करेंगे, एक सभा में बोलते हुए जहां जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मंच साझा किया।
स्टार पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक दिल्ली के जंतर मंतर पर सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। पहलवानों ने मंगलवार को अपने पदक गंगा नदी में प्रवाहित करने की घोषणा की थी लेकिन बाद में अपना फैसला बदल लिया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.