एग्जिट पोल एग्जेक्ट पोल नहीं: पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से योग्यतानुसार 2 लाख से ज्यादा पक्की भर्तियां करेगी कांग्रेस- हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला। खुद जनता ने कांग्रेस का संगठन बनाकर यह चुनाव लड़ा। कांग्रेस में बेरोजगारी, अपराध, नशे, महंगाई, खेती, कारोबार जैसे जमीनी मुद्दों पर चुनाव लड़ा।

Title and between image Ad
  • जनता ने कांग्रेस का संगठन बनकर लड़ा चुनाव, कांग्रेस के पक्ष में आएंगे नतीजे- हुड्डा
  • विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है जनता- हुड्डा
  • सरकारी नौकरियों को खत्म करना चाहती है बीजेपी सरकार- हुड्डा
  • बीजेपी ने युवाओं को सीईटी, पेपर लीक, घोटालों और मुकदमों के जंजाल में फंसाया- हुड्डा

जींद, (अजीत कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस एग्जिट या ओपिनियन पोल के नतीजे को नहीं, बल्कि असली नतीजा को मानेगी। क्योंकि एजेंसियों द्वारा किए गए पोल कई बार गलत साबित हो चुके हैं। जनता का मत ईवीएम में कैद है और 4 तारीख को असली नतीजे देश के सामने होंगे। हुड्डा आज जींद में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

खुद जनता ने कांग्रेस का संगठन बनाकर यह चुनाव लड़ा: हुड्डा 
हुड्डा ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला। खुद जनता ने कांग्रेस का संगठन बनाकर यह चुनाव लड़ा। कांग्रेस में बेरोजगारी, अपराध, नशे, महंगाई, खेती, कारोबार जैसे जमीनी मुद्दों पर चुनाव लड़ा। जबकि भाजपा के पास ना कोई मुद्दा था और ना ही कोई रिपोर्ट कार्ड। यही वजह है कि इस सरकार से जनता का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है। लोकसभा के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और जनता अभी से कांग्रेस को वोट देने का मन बन चुकी है।

Exit poll is not an exact poll: Congress will make more than 2 lakh confirmed recruitments as per merit in a transparent and time bound manner - Hooda
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा के साथ सोनीपत लोकसभा उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी।

बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन: हुड्डा 
हुड्डा ने कहा कि 10 साल में बीजेपी सरकार किसी भी वर्ग की आशाओं पर खरी नहीं उतर पाई। बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं लेकिन सरकार पक्की भर्तियां करने की बजाय लगातार भर्ती घोटाले कर रही है। सीईटी को लेकर आया हाई कोर्ट का फैसला इस सरकार की नीति और नियत को एक्सपोज करता है। एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी प्रदेश से सरकारी नौकरियों को खत्म करना चाहती है। गहरी साजिश के तहत सरकार ने युवाओं को सीईटी, पेपर लीक, घोटालों और मुकदमों के जंजाल में फंसा रखा है। बिना मेरिट, बिना आरक्षण और बिना किसी परीक्षा के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को लगातार कौशल निगम के जरिए भरा जा रहा है।

योग्यतानुसार 2 लाख से ज्यादा पक्की नौकरियां देने का वादा: हुड्डा 
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोहराया कि कांग्रेस ने युवाओं को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से योग्यतानुसार 2 लाख से ज्यादा पक्की नौकरियां देने का वादा किया है। साथ ही कांग्रेस जनता को बढ़ते अपराध, नशे और महंगाई से राहत दिलाने, किसानों को एमएसपी की गारंटी और समय पर खाद, बीज, दवाई उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए हर वर्ग कांग्रेस को समर्थन कर रहा है। हुड्डा ने जींद में आगजनी की शिकार हुई दुकानों का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को आग की वजह से लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। सरकार को जल्द से जल्द सभी दुकानदारों के लिए उचित मुआवजे का प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों से भी बात की।

Connect with us on social media

Comments are closed.