हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: सोनीपत में कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शार्प शूटर मारे गए; दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर अरूण को भी गोली लगी
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान हिसार निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ निवासी सन्नी खरड़ और सोनीपत के गोहाना के गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई है। ये बदमाश हिसार में व्यापारियों से फिरौती मांगने समेत कई मर्डर और अन्य वारदातों में शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी पर लाखों रुपए का इनाम रखा गया था।
- सोनीपत में कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शार्प शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया
- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर अरूण को भी गोली लगी
सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शार्प शूटर मारे गए। इस दौरान दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर अरूण भी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों के शव अस्पताल पहुंचा दिए।
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान हिसार निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ निवासी सन्नी खरड़ और सोनीपत के गोहाना के गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई है। ये बदमाश हिसार में व्यापारियों से फिरौती मांगने समेत कई मर्डर और अन्य वारदातों में शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी पर लाखों रुपए का इनाम रखा गया था।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
शुक्रवार रात करीब नौ बजे एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। न्यू दिल्ली रेंज क्राइम ब्रांच की टीम भी खरखौदा क्षेत्र में थी। सूचना मिलने पर कि भाऊ गैंग के 3 बदमाश छिनौली रोड से आ रहे हैं, पुलिस ने रोहतक बाइपास के पास नाका लगा दिया। सफेद रंग की किया गाड़ी आते देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस की चेतावनी पर उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों शार्पशूटरों को गोली लग गई।
संपर्क और घटनास्थल
इस जॉइंट ऑपरेशन में एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया, एएसआई रामनिवास, राजेंद्र कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, विकास, रोहित, राकेश कुमार और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम में DCP अमित गोयल, ACP उमेश बर्थवाल, क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर रामपाल, सब-इंस्पेक्टर मुकेश, सब-इंस्पेक्टर हेमंत, सब-इंस्पेक्टर प्रमोद, नरेंद्र कुमार, अमित गुलिया, अमित सिंधु, ओमबीर, संजय, धर्मेंद्र शामिल रहे।
आरोपियों की पहचान और कार्रवाई
दिल्ली के बर्गर किंग प्रकरण के बाद इन बदमाशों ने हिसार की ऑटो मार्केट में फायरिंग कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। सीसीटीवी फुटेज में ये बदमाश कैद हो गए थे। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही थी और उन्हें पता चला कि यह वही बदमाश हैं जिन्होंने बर्गर किंग में अमन जून की हत्या की थी।
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और उसका गिरोह
हिमांशु उर्फ भाऊ हरियाणा और दिल्ली के लिए सिरदर्द बना हुआ है। उस पर 2.50 लाख रुपए का इनाम घोषित है। उसके गैंग में 12 से अधिक गुर्गे हैं। भाऊ पर रोहतक में 10, झज्जर में 7 केस दर्ज हैं और उसके गुर्गों पर 30 से अधिक केस दर्ज हैं। हिमांशु 2022 में फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था और उसकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल में मिली थी। भाऊ का नाम देश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की सूची में शामिल है।
शराब के कारोबार से अपराध की दुनिया तक
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश आशीष लालू और सन्नी पिछले सात साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय थे। दोनों पर पुलिस रिकॉर्ड में दर्जनों मामले दर्ज हैं। वे पहले शराब के धंधे में थे और बाद में अपराध की दुनिया में शामिल हो गए।
मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 10 जुलाई को DGP को अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि प्रदेश में गैंगस्टरों और शातिर अपराधियों के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ी जाए।
हरियाणा में अपराध की बढ़ती घटनाएं
हरियाणा में हाल ही में कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिनमें हिसार की ऑटो मार्केट में फिरौती की मांग, करनाल में एएसआई की हत्या, हांसी में अगवा करके फिरौती की मांग और JJP नेता रविंद्र सैनी की हत्या शामिल हैं। व्यापारियों ने इन घटनाओं के विरोध में बाजार भी बंद किए हैं।
व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन
24 जून को हिसार की ऑटो मार्केट में फिरौती मांगने और फायरिंग के विरोध में व्यापारियों ने 28 जून को ऑटो मार्केट और अनाज मंडी बंद रखी। 5 जुलाई को हिसार बंद कर दिया गया। फतेहाबाद के जाखल कस्बे में चोरी की बढ़ती घटनाओं के विरोध में बाजार बंद रखा गया। हांसी में JJP नेता रविंद्र सैनी की हत्या के विरोध में भी बाजार बंद किए गए।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.