सोनीपत में टिकट बटवारे पर भाजपा नेताओं की नाराजगी: राजीव जैन और कविता जैन ने 10 सितंबर तक का दिया पार्टी को समय, बाहरी उम्मीदवार पर उठाए सवाल

राजीव जैन और उनके समर्थकों ने मुरथल रोड स्थित रॉयल कैसल गार्डन में एक बैठक बुलाई, जहां उन्होंने भाजपा के लिए किए गए संघर्षों को याद दिलाया और पार्टी के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने भाजपा के कुछ नेताओं पर सिद्धांतों का हनन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति सिद्धांतों पर आधारित होनी चाहिए, जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सिखाया था। उन्होंने सोनीपत में भाजपा द्वारा चुने गए उम्मीदवार पर सवाल उठाते हुए कहा कि नशा और सट्टेबाजी से जुड़ी समस्याओं का समर्थन सिद्धांतों के खिलाफ है।

कविता जैन ने मुरथल रोड स्थित रॉयल कैसल गार्डन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति चालाकी से नहीं, बल्कि धैर्य और नीति के साथ होनी चाहिए। उन्होंने 2019 के चुनावों में कांग्रेस की चालबाजी का आरोप लगाया, जिसमें उन्हें हराने की कोशिश की गई थी। बावजूद इसके, उन्होंने पार्टी के लिए निरंतर सेवा दी।

Displeasure of BJP leaders over ticket distribution in Sonipat: Rajiv Jain and Kavita Jain gave time till September 10 to the party, raised questions on external candidate.
सोनीपत: पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए।

उन्होंने पार्टी आलाकमान से अनुरोध किया कि पार्टी गलतियों से सीखे और हरियाणा में संघ और पार्टी की नीतियों का पालन करे। राजीव जैन ने अपने संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए बिना किसी लालच के काम किया और सोनीपत की जनता से न्याय की उम्मीद जताई। भाजपा को हर घर-परिवार तक पहुंचाने, कोरोना महामारी, आरक्षण आंदोलन से लेकर क्षेत्रवासियों के हर सुख-दुख के साथी बनते हुए हमने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 36 हजार की बढत दिलाई, जबकि उस समय मेयर भाजपा को हराने के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी उनकी बजाय ललित बत्रा, तरूण देवीदास, अनिल ठक्कर, योगेशपाल अरोडा को भी टिकट दे देती तो भी कोई परेशानी नहीं थी।

राजीव जैन ने कहा कि यदि पार्टी आलाकमान 10 सितंबर तक निर्णय नहीं लेता, तो 21 सदस्यीय कमेटी फैसला करेगी। जनता ने सिद्धांतों की रक्षा का प्रण लिया है और इस बार वोट की चोट से माफिया शासन का अंत करने का मन बना लिया है।

Connect with us on social media
Leave A Reply