हरियाणा की गठबंधन सरकार पर बोले दीपेंद्र हुड्डा: कार्रवाई के नाम पर छोटी मछलियों को पकड़ा, मगरमच्छों को छोड़ा: दीपेंद्र हुड्डा

घोटाले उजागर होने के बावजूद भी अब तक कोई जांच या कार्रवाई न होना बताता है कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली ये सरकार घोटालेबाजों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि लूट-खसोट, भ्रष्टाचार ही BJP-JJP गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है।

Title and between image Ad
  • रोज नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं, घोटालेबाज बेखौफ घूम रहे हैं – दीपेंद्र हुड्डा
  • कार्रवाई के नाम पर छोटी मछलियों को पकड़ा जा रहा है और मगरमच्छों को कुछ नहीं कहा जा रहा- दीपेंद्र हुड्डा
  • इस सरकार के घोटालों की लिस्ट इतनी लंबी है कि इन पर पूरी किताब बन सकती है – दीपेंद्र हुड्डा
  • सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोनीपत में आधा दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल हुए

सोनीपत: सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सोनीपत में आधा दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल हुए और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार के मामले में प्रति दिन अपना ही रिकार्ड तोड़ रही है। रोज नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं, जबकि घोटालेबाज बेखौफ होकर घूम रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर छोटी मछलियों को पकड़ा जा रहा है और मगरमच्छों को कुछ नहीं कहा जा रहा और कालान्तर में इन छोटी मछलियों को इन मगरमच्छों के सामने भोजन के रूप में परोसा जा रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि इस सरकार के घोटालों की लिस्ट इतनी लंबी है कि इन पर पूरी किताब बन सकती है। भ्रष्टाचार और लूट की छूट के समझौते पर बनी हरियाणा की गठबंधन सरकार में हो रहे घोटालों के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जुड़े पाए गए हैं। घोटाले उजागर होने के बावजूद भी अब तक कोई जांच या कार्रवाई न होना बताता है कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली ये सरकार घोटालेबाजों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि लूट-खसोट, भ्रष्टाचार ही BJP-JJP गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है।

Deepender Hooda said on the coalition government of Haryana: The coalition government is breaking its own record every day in the matter of corruption - Deepender Hooda
सांसद दीपेंदर हुड्डा सोनीपत सभा को सम्बोधित करते हुए।

गठबंधन सरकार में घोटालों की लंबी लिस्ट
उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में घोटालों की लंबी लिस्ट का जिक्र करते हुए बताया कि शराब घोटाला, HSSC भर्ती घोटाला, HPSC घोटाला, पेपर लीक घोटाला, कैश फॉर जॉब, खनन घोटाला, ग्वाल पहाड़ी घोटाला, प्रोपर्टी ID घोटाला, धान घोटाला, बाजरा खरीद घोटाला, राशन घोटाला, सफाई फंड घोटाला, रोडवेज किलोमीटर स्कीम घोटाला, HTET घोटाला, छात्रवृति घोटाला, फसल बीमा योजना घोटाला, बिजली मीटर खरीद घोटाला, मेडिकल सामान ख़रीद घोटाला, शुगर मिल घोटाला, अमृत योजना घोटाला, सड़क निर्माण घोटाला, स्टेडियम निर्माण घोटाला, ज़मीन घोटाला, रोहतक का सफाई घोटाला, फरीदाबाद का नगर निगम घोटाला सबके सामने है। पिछले 9 साल में इस सरकार ने घोटाले करने और घोटालेबाजों को बचाने के सिवा कोई काम नहीं किया। मौजूदा सरकार धांधली, वसूली, रिश्वतखोरी, फर्जीवाड़े, पेपर लीक, घपले-घोटाले, अपराधियों को संरक्षण का पर्याय बन गयी है।

Deepender Hooda said on the coalition government of Haryana: The coalition government is breaking its own record every day in the matter of corruption - Deepender Hooda
सांसद दीपेंदर हुड्डा रक्दान कर रहे दानियों का हौसला बढ़ाते हुए।

रक्तदान करने वालों की हौसलाअफजाई की
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सोनीपत में आयोजित एक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रक्तदान करने वालों की हौसलाअफजाई की और कहा कि रक्त की हर एक बूंद इंसान का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इसलिये रक्त दान महान दान की श्रेणी में आता है और जाति, धर्म के भेदभाव से ऊपर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा ये दो चीज ऐसी हैं जो समाज और देश को आगे ले जा सकती हैं।

इस मौके ये रहे मौजूद 
प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र पवार, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक पद्मसिंह दहिया, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, मेयर निखिल मदान, सुरेंदर छिक्कारा, भलेराम जांगड़ा, मनोज रिढाऊ, सुरेंद्र दहिया, सुरेश त्यागी, राकेश कैलाना समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.