विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का लगातार बढ़ता कुनबा: लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के गुब्बारे की हवा निकाल चुके हैं: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सम्मेलन में हथीन से दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री हर्ष चौधरी ने जेजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की। उनके साथ बीजेपी और जेजेपी के करीब 20 नेताओं और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा। हुड्डा और उदयभान ने उनका स्वागत किया और पूर्ण सम्मान का भरोसा दिलाया।

Title and between image Ad
  • हथीन से 2 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री हर्ष चौधरी ने ज्वाइन की कांग्रेस
  • बीजेपी और जेजेपी छोड़कर करीब 20 नेताओं ने भी थामा कांग्रेस का दामन
  • लोकसभा के नतीजों ने निकाली फर्जी सर्वे, प्रचारतंत्र व इवेंटबाजी की हवा से फुले बीजेपी के गुब्बारे की हवा- हुड्डा
  • अब बीजेपी के किसी भ्रमजाल में नहीं फंसेगी जनता, हरियाणा से सफाया तय- हुड्डा
  • बीजेपी ने नहीं बनाया एक भी बड़ा विश्वविद्यालय, उद्योग, संस्थान, मेडिकल कॉलेज, मेट्रो, रेलवे लाइन, पावर प्लांट- हुड्डा
  • प्रदेश में 81 किमी. मेट्रो लाई कांग्रेस, बीजेपी ने की सिर्फ झूठी घोषणाएं- चौ. उदयभान
  • हरियाणा से अपना बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी कर चुकी है बीजेपी- चौ. उदयभान
  • बीजेपी ने की पलवल की भयंकर अनदेखी, टोल देकर भी झेलना पड़ता है जाम- करण दलाल

पलवल, (अजीत कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फर्जी सर्वे, प्रचारतंत्र और इवेंटबाजी से बीजेपी ने अपना गुब्बारा फुलाया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों ने इसकी हवा निकाल दी है। उन्होंने कहा कि जनता अब बीजेपी के भ्रमजाल में नहीं फंसेगी और हरियाणा से इस सरकार का सफाया करेगी। हुड्डा पलवल में कांग्रेस के ‘धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे, जिसमें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल और चौधरी इजराईल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Congress's ever growing clan before assembly elections: Lok Sabha election results have deflated BJP's balloon: Bhupendra Singh Hooda
पलवल: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का लगातार बढ़ता कुनबा

सम्मेलन में हथीन से दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री हर्ष चौधरी ने जेजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की। उनके साथ बीजेपी और जेजेपी के करीब 20 नेताओं और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा। हुड्डा और उदयभान ने उनका स्वागत किया और पूर्ण सम्मान का भरोसा दिलाया।

Congress's ever growing clan before assembly elections: Lok Sabha election results have deflated BJP's balloon: Bhupendra Singh Hooda
पलवल: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का लगातार बढ़ता कुनबा

हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने पलवल को जिला बनाया था और कई विकास कार्य करवाए थे, लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद सभी विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ना नए उद्योग आ रहे हैं, ना नया निवेश हो रहा है और हरियाणा बेरोजगारी, अपराध और नशे में नंबर वन राज्य बन गया है। सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन अग्निवीर और कौशल निगम जैसी योजनाओं के जरिए पक्की नौकरियों को खत्म किया जा रहा है।

कांग्रेस सरकार बनने पर खाली पदों को पक्की भर्तियों के जरिए भरा जाएगा। बुजुर्गों को 6000 रुपये मासिक पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। गरीब, एससी और ओबीसी के लिए 100 गज के मुफ्त प्लॉट और मकान देने की योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का पूरा लाभ देने के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। कांग्रेस ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को भी दोबारा लागू करेगी।

चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के साफ संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी योजनाओं में 90 से 95% गलतियां की हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा। जनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी और कांग्रेस की सरकार बनवाएगी।

Congress's ever growing clan before assembly elections: Lok Sabha election results have deflated BJP's balloon: Bhupendra Singh Hooda
पलवल: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का लगातार बढ़ता कुनबा

सम्मेलन में करण सिंह दलाल ने पलवल के साथ बीजेपी की अनदेखी की आलोचना की और कांग्रेस सरकार बनने पर पलवल की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का वादा किया। कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके पर कांग्रेस ज्वाइन की।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.