हरियाणा में लगातार मजबूत हो रही कांग्रेस: सत्ताधारी दल समेत दूसरे दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वालों का लगा तांता

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी का स्वागत किया और पार्टी में पूर्ण मान सम्मान का भरोसा दिलाया।

Title and between image Ad
  • सत्ताधारी दल समेत दूसरे दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वालों का लगा तांता
  • बीजेपी, जेजेपी, इनेलो और आप छोड़कर 3 दर्जन नेता कांग्रेस में हुए शामिल

चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस लगातार मजबूत होती जा रही है। सत्ताधारी दल समेत अन्य दलों को छोड़कर नेता और कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होने के लिए तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज लगभग 3 दर्जन नेताओं ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी का स्वागत किया और पार्टी में पूर्ण मान सम्मान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी जेजेपी सरकार से केवल आम जनता ही नहीं बल्कि उनकी अपनी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता भी परेशान हो चुके हैं। यही कारण है कि सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी जेजेपी जैसी पार्टियों के नेता, कार्यकर्ता काँग्रेस के साथ आ रहे हैं।

Congress is getting stronger in Haryana: People leaving the ruling party and other parties and joining Congressकांग्रेस ज्वाइन करने वालों में प्रमुख रूप से शशिकांत भारद्वाज (पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा सोनीपत), बीजेपी नेता डालचंद डागर (पूर्व चेयरमैन, मार्किट कमेटी, बल्लभगढ़), मनोज गुप्ता (पूर्व प्रदेश सहसचिव, आम आदमी पार्टी) विकास (बीजेपी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, बेरी, झज्जर), फूलवाकर (जिला प्रेस प्रवक्ता, इनेलो, सोनीपत), लोकप्रिय हरियाणवी गायक विश्वजीत चौधरी (तोशाम, भिवानी), अजय छीकारा (पूर्व उप-प्रधान, बार एसोसिएशन, चरखी दादरी) शामिल रहे।

इनके साथ जोगिंदर सैनी पार्षद, सतपाल कुंडू पार्षद (जेजेपी), विक्की दूहन पार्षद (बीजेपी), महावीर रेढू पार्षद (जेजेपी) महिपाल कौशिक, पार्षद प्रतिनिधि (बीजेपी), निशा गौतम पार्षद (आप), हिमांशु कुकरेजा (युवा अध्यक्ष, जिला व्यापार मंडल, सोनीपत), प्रेम रेलम(प्रधान, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति सोनीपत), विनोद शर्मा (पूर्व जिला महासचिव, किसान मोर्चा भाजपा, सोनीपत), सुनील पुनिया (पूर्व सरपंच, इनेलो) योगराज नंबरदार, अनिल नंबरदार, पूर्व पंच पवन, पूर्व पंच भूपेन्द्र, पूर्व पंच मंजीत ने भी कांग्रेस का दामन थामा।

Congress is getting stronger in Haryana: People leaving the ruling party and other parties and joining Congressरोहतक से अनिल सैनी, महावीर सैनी, जोगिंदर सैनी, राघवेंद्र पावरिया, जसबीर ढुल, करतार सिंह जांगड़ा, अमित सैनी, सोम नाथ पाहवा, पवन सैनी, वेद वत्स, राजबीर सरपंच, अजय सैनी ने भी कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी ज्वाइन की।

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी नेता व कार्यकर्ताओं से प्रदेश को विकास में पुनः नंबर 1 बनाने के संघर्ष में पूरी तत्परता से जुटने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कहा कि प्रदेश में बदले राजनीतिक हालात में लोग लगातार कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं। हरियाणा के लोगों को एकमात्र उम्मीद कांग्रेस पार्टी में ही दिखायी दे रही है। इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के साथ रोज जुड़ रहे लोग इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता ने इस बार अपने वोट की चोट से भाजपा-जजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेने का मन बना लिया है।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.