चंडीगढ़: कांग्रेस सरकार में मिलेगी खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्ति, लागू होगी ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति- हुड्डा

हुड्डा से मुलाकात के दौरान, ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर और उनके माता-पिता भी पहुंचे। हुड्डा ने मनु को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है और देश का मान बढ़ाया है। हुड्डा ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसकी जांच की मांग की।

Title and between image Ad
  • विनेश के राज्यसभा जाने से खिलाड़ियों, महिलाओं व पूरे देश में जाएगा सकारात्मक संदेश- हुड्डा
  • कांग्रेस के पास होती विधायकों की पूरी संख्या तो विनेश फोगाट को भेजती राज्यसभा- हुड्डा
  • हुड्डा परिवार से मिलने पहुंचे मनु भाकर और उनके माता-पिता

चंडीगढ़, (अजीत कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के पास विधायकों की पर्याप्त संख्या होती, तो पार्टी विनेश को राज्यसभा में जरूर भेजती, क्योंकि उन्होंने खेलों में देश का नाम रोशन किया है। विनेश का ओलंपिक प्रदर्शन बेहतरीन रहा, जहां उन्होंने विश्वस्तरीय पहलवानों को हराया।

Chandigarh: Players will get appointment to higher posts in Congress government, 'bring medals, get posts' policy will be implemented - Hooda
चंडीगढ़: ओलंपिक चैंपियन से मिले पूर्व सीएम हूडा।

हुड्डा का मानना है कि अगर विनेश को अयोग्य नहीं ठहराया जाता, तो वे निश्चित रूप से देश के लिए गोल्ड मेडल जीततीं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि विनेश को गोल्ड मेडल विजेता के समान ही सम्मान, इनाम और पद दिया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी की यह भावना है कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने से खिलाड़ियों और महिलाओं का हौसला बढ़ेगा और देश में सकारात्मक संदेश जाएगा।

हुड्डा से मुलाकात के दौरान, ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर और उनके माता-पिता भी पहुंचे। हुड्डा ने मनु को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है और देश का मान बढ़ाया है। हुड्डा ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसकी जांच की मांग की।

हुड्डा ने कहा कि खेल युवा शक्ति को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम है। कांग्रेस सरकार ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ की नीति के तहत खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्तियां दी थीं और 750 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में शामिल किया था। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसने इस नीति को खत्म कर दिया और खिलाड़ियों के लिए आरक्षित 3% कोटा भी लगभग समाप्त कर दिया। हुड्डा ने वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर इस नीति को फिर से लागू किया जाएगा, और हर स्तर पर खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.