चंडीगढ़: एमएसपी बढ़ोतरी के मामले में बीजेपी से आगे है कांग्रेस – भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सरकारी आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस के कार्यकाल में एमएसपी में कहीं अधिक वृद्धि हुई थी, जबकि बीजेपी ने केवल बढ़ोतरी की गति को धीमा किया और किसानों को घाटे में धकेल दिया। इसी कारण आज हरियाणा समेत पूरे देश का किसान आंदोलनरत है।

Title and between image Ad

चंडीगढ़, (अजीत कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) नीति पर कड़ा प्रहार किया है। हुड्डा ने कहा कि एमएसपी बढ़ाने और किसानों को इसका लाभ देने के मामले में बीजेपी सरकार, कांग्रेस के मुकाबले बहुत पीछे है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस के कार्यकाल में एमएसपी में कहीं अधिक वृद्धि हुई थी, जबकि बीजेपी ने केवल बढ़ोतरी की गति को धीमा किया और किसानों को घाटे में धकेल दिया। इसी कारण आज हरियाणा समेत पूरे देश का किसान आंदोलनरत है।

कांग्रेस शासन में एमएसपी वृद्धि के आंकड़े
हुड्डा ने अपने आवास पर किसानों से मुलाकात के दौरान बताया कि 2004-05 में कांग्रेस सरकार ने गेहूं का एमएसपी 640 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये प्रति क्विंटल किया, जो 126.5% की बढ़ोतरी थी। इसके विपरीत, बीजेपी के कार्यकाल में गेहूं का एमएसपी केवल 51.7% ही बढ़ा। इसी तरह, धान के एमएसपी में कांग्रेस ने 143% की वृद्धि की, जबकि बीजेपी ने केवल 60% की बढ़ोतरी की। कपास, बाजरा और सूरजमुखी जैसी फसलों के एमएसपी में भी कांग्रेस ने बीजेपी की तुलना में अधिक बढ़ोतरी की थी।

किसानों के लिए एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करेगी कांग्रेस
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सुनिश्चित किया था कि मंडी में फसल आते ही सरकारी एजेंसियां उसकी खरीद शुरू कर दें, जिससे बाजार में फसलों के भाव बढ़ जाते थे और प्राइवेट एजेंसियों को भी एमएसपी या उससे ज्यादा पर खरीदना पड़ता था। इससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलता था। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार इसके विपरीत काम कर रही है, जिससे किसानों को मजबूरी में एमएसपी से कम दाम पर फसल बेचनी पड़ती है। कांग्रेस सरकार बनने पर एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जाएगी और किसानों के हितों की रक्षा की जाएगी।

Connect with us on social media

Comments are closed.