चंडीगढ़: किसानों को एमएसपी और मुआवजा देने में पूरी तरह नाकाम बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद अब तक सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं दिया। किसानों की मदद के लिए ना सरकार आगे आई और ना ही बीमा कंपनियां। फसल बीमा योजना के नाम पर कंपनियां सिर्फ खुद के मुनाफे के लिए काम कर रही हैं और सरकार सिर्फ कंपनियों को मुनाफा दिलवाने के लिए।
- धान की खरीद में देरी, बाढ़ के बाद सरकारी लेटलतीफी का खामियाजा भुगत रहे हैं किसान- हुड्डा
- खुद मुनाफा कमाने के लिए काम कर रही बीमा कंपनियां और कंपनियों को मुनाफा दिलवाने के लिए काम कर रही सरकार- हुड्डा
- करीब 2 दर्जन नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस, हुड्डा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
चंडीगढ़: बीजेपी-जेजेपी सरकार किसानों को एमएसपी और मुआवजा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज चंडीगढ़ आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सरकार से जल्द धान की खरीद शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है लेकिन सरकार 1 अक्टूबर से खरीद शुरू करने की बात बोल रही है। मजबूरी में किसानों को एमएसपी से कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। जब तक सरकारी खरीद शुरू होगी तब तक लगभग 75% फसल एमएसपी से कम रेट पर बिक चुकी होगी। ऐसे में पहले से ही बाढ़ की मार झेल चुके किसानों को अब सरकारी लेटलतीफी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
हुड्डा ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद अब तक सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं दिया। किसानों की मदद के लिए ना सरकार आगे आई और ना ही बीमा कंपनियां। फसल बीमा योजना के नाम पर कंपनियां सिर्फ खुद के मुनाफे के लिए काम कर रही हैं और सरकार सिर्फ कंपनियों को मुनाफा दिलवाने के लिए। इसीलिए कांग्रेस ने उदयपुर और रायपुर महाधिवेशन में यह फैसला लिया था कि बीमा का काम प्राइवेट कंपनियों के बजाय सरकारी कंपनियों को मिलना चाहिए। ताकि वह ‘नो प्रॉफिट, नो लॉस’ के सिद्धांत पर काम करते हुए किसानों को जरूरत पड़ने पर उचित मुआवजा दे। कांग्रेस पार्टी सरकार बनने पर यह फैसला लागू करेगी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों के साथ-साथ कर्मचारी, व्यापारी, ग्रामीण, शहरी समेत तमाम वर्गों और 36 बिरादरी ने बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बेदखल करने और कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। अब सिर्फ चुनावी औपचारिकता बाकी है। करनाल में हुए जन मिलन समारोह में उमड़े जनसैलाब का जिक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि जनता में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त उत्साह है। पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम को रिकॉर्ड तोड़ जन समर्थन मिल रहा है। यह कांग्रेस के प्रति रुझान का स्पष्ट संकेत है।
नूह हिंसा पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच जरूरी है ताकि सच सबके सामने आ सके। छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह पर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने एकबार फिर कहा कि उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। अगर वह इस्तीफा नहीं देते तो मुख्यमंत्री को उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए।
पत्रकार वार्ता से पहले आज करीब 2 दर्जन नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की। हुड्डा के नेतृत्व में इनेलो अल्पसंख्यक सेल के प्रधान सचिव सतनाम सिंह, इनेलो के पूर्व जिला प्रधान महासचिव रघु मलिक, सरपंच अमनिश कुमार, पूर्व सरपंच महिन्द्र सिंह, सिरसा AAP के वार्ड अध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी पन्ना प्रमुख विनित कुमार, बीजेपी पन्ना प्रमुख उमेश कुमार, एक्स SHO बहादुर सिंह, पूर्व सरपंच विजयपाल, विक्रम सिंह, पवन (सरपंच, धुराली), परमजीत (सरपंच, अढोणी), निशान सिंह नम्बरदार, राम चरण शर्मा (अध्यक्ष, शर्मा संगठन, अजराना कलां), अवतार सिंह (पंच, पाडलु), राज तंवर उर्फ बिट्टु (अजराना कलां) समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.