कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा: जनसेवा के फर्ज को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष आयु से अधिक के नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य इलाज नि:शुल्क करवाने का अवसर दिया है।

Title and between image Ad
  • शिवाला मस्तनाथ मंदिर में कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे कैबिनेट मंत्री

सोनीपत, अजीत कुमार: सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना की जनता के आशीर्वाद से वो सांसद बने और विधायक बने हैं। जो ताकत आप लोगों द्वारा दी गई है, मैं उसके अनुरूप काम करते हुए आमजन, गरीब, किसान, नौजवान, व्यापारी समेत हर तबके की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ईमानदारी से काम करूंगा।

मंगलवार को पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर (शिवाला मस्तनाथ) में पुनः निर्मित शिव मंदिर व प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शाही महाकुंभ स्नान व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 1996 में आप लोगों ने निर्दलीय सांसद के नाते मुझे आशीर्वाद दिया और आज एक बार फिर मुझपर भरोसा रखते हुए अपना जनप्रतिनिधि चुना है। इसलिए आपके द्वारा दी गई ताकत के आधार पर ईमानदारी के साथ हर वर्ग की सेवा करूंगा। आपको नायब सिंह सैनी के तौर पर ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं, जो हर वक्त आपकी बेहतरी के लिए सोचते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष आयु से अधिक के नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य इलाज नि:शुल्क करवाने का अवसर दिया है।

मंदिर समिति प्रधान प्रवीण गोयल, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता, सचिव वीरेंद्र जैन, संरक्षक ओडी शर्मा, रामधन भारतीय, अशोक जैन, गोविंद गोयल, रामनिवास सैनी, अरुण सैनी, बलजीत दांगी, गुलशन नागर, नरेंद्र बंसल, सुरेंद्र कश्यप, मुकेश देवगन, श्यामलाल, सुशील बंसल, सत्यनारायण मित्तल आदि उपस्थित रहे

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply