सोनीपत में दो गैंगों का खुनी खेल: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल
खरखौदा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें खरखौदा के गांव सिसाना के पास नहर पर पुलिस एनकाउंटर में तीन युवकों गोली लगी है। तीनों घायल युवकों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
- खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाए
- दीपक मान के हत्याकांड से जुडे हो सकते हैं इनके तार
- सोनीपत पुलिस जांच में जूटी
सोनीपत: सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में एंटी गैंगस्टर यूनिट व बदमाशों के बीच सोमवार को गांव गढ़ी सिसाना के खेतों में मुठभेड़ को गई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है इनमें एक पकड़ा गया है।
खरखौदा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें खरखौदा के गांव सिसाना के पास नहर पर पुलिस एनकाउंटर में तीन युवकों गोली लगी है। तीनों घायल युवकों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायल युवक गांव गढ़ी सिसाना के निवासी हैं। घायल युवकों की पहचान जगबीर, मंजीत, चेतन व ओजस के रूप में हुई है। ओजस मूलरूप से रोहतक के गांव बलंभा का रहने वाला, गांव गढ़ सिसाना में अपने ननिहाल में रहता है।
स्पेशल एंटी गैंगस्टर गतिविधि यूनिट सोनीपत के साथ जहां मुठभेड़ हुई है वह गढ़ी सिसाना लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी का गांव है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दीपक मान हत्याकांड के मामले में भी इनके तार जुड़े हो सकते हैं। इन बदमाशों के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल प्रियवर्त फौजी नाम के गैंगस्टर गढ़ी सिसाना गांव ही रहने वाला है। सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.