रक्तदान है महादान: मानव शरीर ही रक्त बनाने की कंपनी है: राजेश पहलवान पुरखासिया
कांग्रेस युवा खेल प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश पहलवान पुरखासिया ने बताया कि रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है और उस रक्त का उपयोग दूसरे व्यक्ति के लिए होता है। रक्त को किसी कंपनी में नहीं बनाया जा सकता।
गन्नौर: शिव क्लब गन्नौर द्वारा आयोजित ब्लड कैंप में आए हुए सभी रक्तदानवीरों व मेडिकल स्टाफ का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। शिव क्लब गन्नौर ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया। कांग्रेस युवा खेल प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश पहलवान पुरखासिया ने ब्लड कैंप में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके साथ ही राजेश पहलवान पुरखासिया ने रक्तदान भी किया।
कांग्रेस युवा खेल प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश पहलवान पुरखासिया ने बताया कि रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है और उस रक्त का उपयोग दूसरे व्यक्ति के लिए होता है। रक्त को किसी कंपनी में नहीं बनाया जा सकता। मानव शरीर ही रक्त बनाने की कंपनी है। विकसित देशों में ये अधिकांश रक्तदान अवैतनिक स्वयं सेवक होते हैं जो सामुदायिक आपूर्ति के लिए रक्तदान करते हैं। गरीब देशों में रक्त की आपूर्ति सीमित हैं और आमतौर पर परिवार या मित्रों के लिए रक्त की जरूरत होने पर ही रक्तदाता रक्तदान करते हैं।
रक्तदाताओं को रक्तदान के बाद आमतौर पर 10 से 15 मिनट तक रखा जाता है क्योंकि सबसे अधिक प्रतिकूल प्रतिक्रिया रक्तदान के दौरान या रक्तदान के तुरंत बाद होती है। रक्तदान से पूर्व रक्तदाता के रक्त से नमूने में पांच प्रमुख बीमारियों की जांच मसलन हेपेटाईटिस, हेपेटाईटिस सी, सिफलिस, एचआईबी और मलेरिया की जाती है। इस प्रकार रक्तदान से विभिन्न बीमारियों की जानकारी भी प्राप्त हो जाती है। रक्तदानवीरों का मैं एक बार फिर से शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उनके द्वारा दान किए गए खून के एक एक कतरे से बहुत सी जानों को बचाया जाता।
फोटो मे देखिये रक्तदान शिविर
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.