चंडीगढ़ में दो क्लबों के बाहर धमाके: लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, पुलिस जांच में जुटी

गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दावा किया कि यह धमाके क्लब मालिकों द्वारा प्रोटेक्शन मनी न देने के कारण किए गए।

Title and between image Ad

चंडीगढ़, राजन गिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को प्रस्तावित चंडीगढ़ दौरे से पहले सेक्टर-26 में मंगलवार सुबह दो क्लबों, सेविले बार एंड लाउंज और डि’ओरा क्लब, के बाहर धमाकों ने शहर में दहशत फैला दी। इन धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दावा किया कि यह धमाके क्लब मालिकों द्वारा प्रोटेक्शन मनी न देने के कारण किए गए।

धमाकों की घटना और गैंगस्टर का बयान:
गोल्डी बराड़ ने धमाकों को चेतावनी बताते हुए कहा, “जो हमारी कॉल को नजरअंदाज कर रहे हैं, उनके लिए यह एक संदेश है। अगर ध्यान नहीं दिया तो और भी बड़ा हो सकता है।” धमाके सुबह 3.15 बजे हुए, जब क्लब बंद थे। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन क्लब के बाहर के शीशे टूट गए।

Blasts outside two clubs in Chandigarh: Lawrence Gang took responsibility, police engaged in investigation.
वारदात के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।

पुलिस जांच और CCTV फुटेज:
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक युवक क्लब के बाहर बम नुमा वस्तु फेंकते हुए दिखा। धमाकों में देसी बम (सुतली बम) इस्तेमाल किए गए, जिनमें कील और ज्वलनशील पदार्थ भरे थे। पुलिस का कहना है कि बाइक पर आए नकाबपोश युवकों ने वारदात को अंजाम दिया।

DSP दिलबाग सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को सुबह 3.25 बजे सूचना मिली। SSP कंवरदीप कौर ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की बढ़ी चुनौती:
घटना के बाद पुलिस ने सेक्टर-26 और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। चंडीगढ़ के पॉश इलाके में हुए इन धमाकों ने प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्रा से पहले पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।

गैंगस्टर एंगल पर जांच:
पुलिस का मानना है कि हमलावरों का मकसद दहशत फैलाना था, क्योंकि घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। क्लब संचालकों को पहले भी रंगदारी की धमकी मिल चुकी है। पुलिस गैंगस्टर एंगल से भी जांच कर रही है।

PM मोदी की सुरक्षा टीम जल्द पहुंचेगी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस पहले से अलर्ट पर है। अब इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ा दी गई है। PM की सुरक्षा टीम जल्द चंडीगढ़ पहुंचने वाली है।

धमाकों ने शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस घटना की तह तक पहुंचने और आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.