बीजेपी सरकार मतलब फ्लॉप योजनाओं का अंबार: सर्वे के आधार पर मजबूत व जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगी टिकट- हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि किसानों को एमएसपी देने में नाकाम बीजेपी सरकार उन्हें भावांतर भरपाई योजना का झुनझुना पकड़ा देती है। इस योजना ने सब्जी उत्पादक किसानों के साथ-साथ बाजरा और सूरजमुखी उत्पादकों के साथ भी बड़ा धोखा किया है।

Title and between image Ad
  • किसानों को एमएसपी देने की बजाए भावांतर भरपाई योजना का झुनझुना बजा रही बीजेपी- हुड्डा
  • व्यापारियों के साथ खड़ी है कांग्रेस, सरकार बनने पर होगा अपराध का सफाया- हुड्डा  
  • सर्वे के आधार पर मजबूत व जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगी टिकट- हुड्डा
  • किसान संगठनों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपा मांगों का ज्ञापन

चंडीगढ़, (अजीत कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में बीजेपी की कोई भी योजना सफल और जनहितैषी साबित नहीं हुई। उन्होंने सीएम विंडो, हरपथ ऐप, क्षतिपूर्ति पोर्टल, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, ई-टेंडरिंग और आयुष्मान योजनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी योजनाएं बुरी तरह विफल रहीं।

हुड्डा ने कहा कि किसानों को एमएसपी देने में नाकाम बीजेपी सरकार उन्हें भावांतर भरपाई योजना का झुनझुना पकड़ा देती है। इस योजना ने सब्जी उत्पादक किसानों के साथ-साथ बाजरा और सूरजमुखी उत्पादकों के साथ भी बड़ा धोखा किया है। इस बार भी आलू किसानों को 3 रुपये प्रति किलो का भाव मिला, जबकि भावांतर का रेट 6.90 रुपये था, लेकिन किसानों को इसका लाभ नहीं मिला।

हुड्डा ने आज अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कहीं। इससे पहले, समस्त दादूपुर नलवी नहर संघर्ष समिति और कौशल निगम कर्मियों के प्रतिनिधिमंडलों ने हुड्डा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग की कि कांग्रेस सरकार बनने पर दादूपुर-नलवी नहर को फिर से चालू किया जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए।

किसानों ने बताया कि खेतों में हाई वोल्टेज वाले बिजली के बड़े टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे उनकी जमीन की कीमत 90% तक कम हो जाती है। उन्होंने उचित मुआवजे की मांग की।

हुड्डा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है, और करनाल में एएसआई संजीव की हत्या इसका उदाहरण है। व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है और वे आंदोलनरत हैं। हुड्डा ने वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर अपराध का सफाया किया जाएगा और कानून व्यवस्था बहाल की जाएगी।

विधानसभा चुनावों के संदर्भ में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह तैयार है और टिकट बंटवारा सर्वे के आधार पर होगा, जिसमें मजबूत और जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगी।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.