हरियाणा कांग्रेस का बड़ा ऐलान: कांग्रेस ने किया “घर-घर कांग्रेस” अभियान शुरू करने का ऐलान
हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध, नशे, कर्ज और जनता पर अत्याचार में नंबर वन बनाने वाली सरकार को उखाड़ कर नहीं फेंक देते, तब तक कांग्रेसी चैन की सांस नहीं लेंगे।
- नववर्ष पर मीटिंग बुलाकर भूपेंद्र हुड्डा और चौधरी उदयभान ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश
- कहा- कार्यकर्ता ही हैं कांग्रेस की रीढ़, पार्टी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए की जी-तोड़ मेहनत
- लाठी और गोली के दम पर सरकार चला रही है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
- गेस्ट टीचर्स, किसान, मजदूर, कर्मचारी समेत हर वर्ग पर बीजेपी-जेजेपी ने करवाया लाठीचार्ज- हुड्डा
- कांग्रेस के कार्यक्रमों को मिल रहा जबरदस्त समर्थन, बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बेदखल करके ही दम लेंगे कांग्रेसी- उदयभान
चंडीगढ़ (अजीत कुमार): भारत जोड़ो यात्रा, विपक्ष आपके समक्ष, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान,जनमिलन समारोह और जन आक्रोश रैलियों को मिले जबरदस्त समर्थन के बाद नव वर्ष के मौके पर हरियाणा ईकाई ने ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान शुरू करने का ऐलान किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने आज करनाल में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान नए अभियान का ऐलान किया। गठबन्धन सरकार को उखाडने का संकल्प लिया है ।
सभी कार्यक्रताओं, प्रदेश व देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई: हुड्डा
आज नव वर्ष के मौके पर हुड्डा और उदयभान ने सभी कार्यक्रताओं, प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वो पार्टी की रीढ़ हैं। चौधरी उदयभान ने कहा कि चुनावी वर्ष 2024 में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी-जेजेपी की नाकामियों, वादाखिलाफी और कांग्रेस की नीतियों को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाएंगे। साथ सरकार का फैलियर उजागर करने व कांग्रेस की उपलब्धि बताएंगे ।इसके साथ ही 27 नवंबर को पार्टी द्वारा जारी किए गए सर्कुलर पर कार्य करते हुए बीएलओ के जरिए नए युवाओं की वोट बनवाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और बोगस वोटों को कटवाने का काम करेंगे। कांग्रेसी बीजेपी-जेजेपी सरकार को हरियाणा से बेदखल करके ही दम लेंगे।
हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध, नशे, कर्ज और जनता पर अत्याचार में नंबर वन बनाने वाली बीजेपी-जेजेपी सरकार: हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब तक हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध, नशे, कर्ज और जनता पर अत्याचार में नंबर वन बनाने वाली सरकार को उखाड़ कर नहीं फेंक देते, तब तक कांग्रेसी चैन की सांस नहीं लेंगे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 500 रुपये में सस्ता गैस सिलेंडर देकर गृहणियों को महंगाई से, 2 लाख खाली पदों को भरके युवाओं को बेरोजगारी से और क़ानून व्यवस्था को मजबूत कर जनता को अपराध से मुक्ति देने का काम करेंगे। इसी तरह गरीबों को 100-100 गज़ के प्लॉट व मकान देने की योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों को ओपीएस, 300 यूनिट बिजली फ्री ,बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन का लाभ देने के लिए भी कांग्रेस प्रतिबद्ध है।
खिलाड़ी देश की शान हैं, पुरस्कार वापसी ने सरकार को दिखाया आईना: हुड्डा
खिलाड़ियों द्वारा पुरस्कार वापसी पर हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी देश की शान हैं। उन्हें न्याय के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ रहा है। जबकि सरकार को खुद आगे आकर न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। लेकिन सत्ता में बैठे लोग आरोपियों का बचाव कर रहे हैं। एसवाईएल के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार लगातार हरियाणा के हितों की अनदेखी कर रही हैं। प्रदेश को उसके हक का पानी दिलवाने के लिए सरकार गंभीर नहीं है। हुड्डा ने कहा बीजेपी-जेजेपी की सरकार सिर्फ लाठी और गोली के दम पर चल रही है जबकि लोकतंत्र में लोगों का दिल जितने से सरकारें चलती हैं।
जनता ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है: हुड्डा
इस मौके पर अतिथि अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पूछे गए पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने इसे निंदनीय कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सिर्फ लाठी और गोली की भाषा जानती है। गेस्ट टीचर ही नहीं इससे पहले किसान, मजदूर, कर्मचारी, कच्चे कर्मचारी, सफाई कर्मी समेत हर वर्ग इस सरकार के अत्याचार का शिकार हो चुका है। यही वजह है कि हर वर्ग इस सरकार से मुक्ति चाहता है। जनता ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.