भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया ऐलान: कच्ची नौकरियों से युवाओं को छुटकारा दिलाएगी कांग्रेस, करेगी 2 लाख पक्की भर्तियां

हुड्डा ने घोषणा की कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये मासिक पेंशन, पुरानी पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

Title and between image Ad
  • कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मियों को नीति बनाकर पक्का करेगी कांग्रेस सरकार- हुड्डा
  • कच्ची नौकरियों से युवाओं को छुटकारा दिलाएगी कांग्रेस, करेगी 2 लाख पक्की भर्तियां- हुड्डा
  • पूरे देश में सबसे ज्यादा न्यूनतम दिहाड़ी व मनरेगा मजदूरी देने के लिए वचनबद्ध है कांग्रेस- हुड्डा
  • श्रम कानूनों में बदलाव कर बीजेपी ने मजदूरों को शोषण की दलदल में धकेला- चौ. उदयभान
  • नोटबंदी, कोरोना व लॉकडाउन के सबसे ज्यादा शिकार हुए मजदूर, नहीं पसीजा बीजेपी का दिल- चौ. उदयभान
  • श्रमिकों को जीवन बीमा कवर देगी कांग्रेस, हादसे का शिकार होने पर पीड़ित परिवारों को मिलेगी उचित आर्थिक मदद- चौ. उदयभान

गुरुग्राम, (अजीत कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज बीजेपी पर कौशल निगम के तहत युवाओं का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कौशल निगम के कर्मियों को उचित वेतन, पेंशन और जॉब सिक्योरिटी नहीं मिलती है। कांग्रेस सरकार बनने पर इन कर्मियों को नीति बनाकर पक्का किया जाएगा और 2 लाख खाली पदों पर स्थायी भर्तियां की जाएंगी। हुड्डा ने यह बात ‘कामगार अधिकार सम्मेलन’ में कही, जिसका आयोजन इंटक हरियाणा के अध्यक्ष अमित यादव ने किया था।

इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, गुरुग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हुड्डा ने श्रमिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा श्रमिकों के हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में सबसे ज्यादा न्यूनतम दिहाड़ी और मनरेगा मजदूरी निर्धारित की थी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने श्रम कानूनों में बदलाव कर श्रमिकों को शोषण की दलदल में धकेल दिया है।

Bhupendra Singh Hooda announced: Congress will free the youth from raw jobs, will make 2 lakh confirmed recruitments - Hooda
गुरुग्राम: भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

हुड्डा ने घोषणा की कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये मासिक पेंशन, पुरानी पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। गरीब, श्रमिक, एससी और ओबीसी के लिए 100 गज के मुफ्त प्लॉट और मकान देने की योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का पूरा लाभ देने के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।

सम्मेलन में चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस ने श्रमिकों के हित में मजबूत कानून बनाए थे। बीजेपी ने निजीकरण की नीति अपनाकर श्रमिकों को शोषण के रास्ते पर धकेल दिया है। उन्होंने नोटबंदी और लॉकडाउन के दौरान गरीबों को हुई परेशानियों का जिक्र किया और कहा कि बीजेपी ने इन वर्गों की हालत को नजरअंदाज किया है। उदयभान ने कहा कि बीजेपी ने स्कूली शिक्षा को भी प्रभावित किया है, जिससे 5000 स्कूल बंद हो गए हैं और कई स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है।

कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से गरीबों, श्रमिकों और एससी-ओबीसी परिवारों के लिए योजनाओं को लागू किया जाएगा। गरीब श्रमिकों को जीवन बीमा कवर दिया जाएगा ताकि हादसे के समय उन्हें उचित आर्थिक मदद मिल सके। कांग्रेस का उद्देश्य हरियाणा को विकास, निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य में नंबर 1 बनाना है।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.