विधानसभा चुनाव: देवेंद्र कादियान ने जनसंपर्क अभियान तेज किया, “नेता नहीं, बेटा” के नारे के साथ मांगा समर्थन

इन गांवों में आयोजित मीटिंग में भारी तादाद में उमड़ा जनसमूह ने देवेंद्र कादियान का पगड़ी व फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। मीटिंग में महिलाओं ने पहुंचकर कादियान को अपना आशीर्वाद दिया।

Title and between image Ad
  • मैं साधारण परिवार में जन्मा हूं, हर किसी की तकलीफ बखूबी समझता हूंः देवेंद्र कादियान
  • गांव गढ़ी झंझारा, जफरपुर, भौरा रसूलपुर व खेड़ी गुर्जर में आयोजित मीटिंग में लोगों से रूबरू हुए देवेंद्र कादियान
  • हाईवे से गुजरने वाली सवारी को नींद में भी पता चल जाएगा गन्नौर आ गया, इतनी चमक होगीः कादियान
  • फ्री एंबुलेंस सेवा का लोगों को मिल रहा भरपूर लाभ, ये सब देख मन को होती खुशी

गन्नौर, (अजीत कुमार): भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को गांव गढ़ी झंझारा, जफरपुर, भौरा रसूलपुर व खेड़ी गुर्जर में आयोजित पब्लिक मीटिंग में देवेंद्र कादियान ने कहा कि मैं एक साधारण परिवार में जन्मा हूं। मुझे किसान, दुकानदार व बेरोजगार युवा की क्या तकलीफ होती है वह बखूबी समझते है। इसलिए उसने एक नारा दिया था नेता नहीं बेटा, अगर जनता ने उसके हाथ मजबूत करने का काम किया तो सबके बीच रहकर गन्नौर को बुलंदियों पर ले जाने का काम किया जाएगा। उसका सपना है कि हरियाणा में गन्नौर को अलग पहचान दिलाए। जब कोई हाइवे से बस में दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए चले तो नींद में भी सवारी को पता चल जाएगा गन्नौर आ गया। इतनी चमक गन्नौर में होगी। हलके की जनता ने नेता को कई बार चुन लिया है अबकी बार बेटे को मौका देकर देखो। इन गांवों में आयोजित मीटिंग में भारी तादाद में उमड़ा जनसमूह ने देवेंद्र कादियान का पगड़ी व फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। मीटिंग में महिलाओं ने पहुंचकर कादियान को अपना आशीर्वाद दिया।

Assembly elections: Devendra Kadian intensified public relations campaign, sought support with the slogan of "not a leader, but a son".
गन्नौर: जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान।

गन्नौर को दिलाएंगे अलग पहचान- कादियान
कादियान ने कहा कि मैंने मेंबर तक का चुनाव नहीं लड़ा, सरपंची का तो दूर की बात है। लेकिन मेरे जो भाव, विचार व सोच है वह कुछ अलग करके दिखाने वाली है। आज तक जितने भी प्रतिनिधि आए उनके अलग। गन्नौर को ऐसी पहचान दिलाने का काम करना है, जो दूसरे नेता भी गन्नौर की चर्चा करें। मेरे अंदर कुछ कर दिखाने का जुनून जज्बा है। कादियान ने कहा कि रात को सोने से पहले जब वह देवा एंबुलेंस व्हाट्सअप गु्रप चेक करते है तो देखते है आज 30 लोगों ने फ्री एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया है। मन को इतनी खुशी मिलती है कि एक मंत्री बनने पर भी नहीं मिलती होगी। कादियान ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि इस चुनाव में टाइम से तगड़े हो जाना।

Assembly elections: Devendra Kadian intensified public relations campaign, sought support with the slogan of "not a leader, but a son".
गन्नौर: जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान।

ये रहे मौजूद 
इस मोके पर सोहन सरपंच, कृष्ण प्रधान, मीता ठेकेदार, डॉ जोगिन्दर, सुखबीर ठेकेदार, पप्पू नम्बरदार, रामेशर पर्व सरपंच, करण सिंह पूर्व सरपंच, माँगा नम्बरदार, वकील प्रधान, सुलेमान, बाबर, कमलनाथ सरपंच, सतपाल पूर्व सरपंच, सोनू, रामनिवास चैयरमेन, शीशपाल आदि उपस्थित रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.