विधायक पवन खरखौदा: हरियाणा अट्टा-पट्टा खेल एसोसिएशन अध्यक्ष बने पवन खरखौदा
विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि जिस तरह वे विधायक बनकर खरखौदा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी तरीके से हरियाणा अट्टा-पट्टा संगठन में भी अध्यक्ष पद पर कार्य करेंगे और इस खेल को आगे शिखर तक लेकर जाएंगे।
सोनीपत, अजीत कुमार: हरियाणा अट्टा-पट्टा खेल एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन एवं त्रि वार्षिक चुनाव खरखौदा में रविवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से विधायक पवन खरखौदा को हरियाणा एसोसिएशन का प्रधान बनाया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियो ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि जिस तरह वे विधायक बनकर खरखौदा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी तरीके से हरियाणा अट्टा-पट्टा संगठन में भी अध्यक्ष पद पर कार्य करेंगे और इस खेल को आगे शिखर तक लेकर जाएंगे। हरियाणा अट्टा- पट्टा संगठन का चुनाव कराया गया। जिसमें विधायक पवन खरखौदा को प्रधान, सुभाष राहुल, विकास भनवाला, रविंद्र चौहान गुड़गांव को उप प्रधान, डॉक्टर दीपेंद्र आर्य रोहतक को महासचिव, सोमबीर आर्य सोनीपत को कोषाध्यक्ष, सुशील शास्त्री, मनीषा सलामुद्दीन करनाल को सह सचिव, मनीष बूरा महेंद्रगढ़ व सुनील झज्जर को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं । यह चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ है। इस मौके पर पवन शर्मा, नरेश पिपली, सुशील खांडा, दीपक, राहुल रंगा आदि मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan