सोनीपत: डीसीपी ने सरढाना गांव में ग्रामीणों को साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक
डीसीपी ने कहा कि अगर इस तरह के मामले में अगर किसी व्यक्ति के साथ फ्राड होता है तो वह तत्काल राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल करके शिकायत कराएं। 1 घंटे के अंदर इस नंबर पर शिकायत होने के बाद जो पैसा जिन-जिन अकाउंट में गया है उसे ट्रेस किया जा सकता है।
गन्नौर, अजीत कुमार: सरढाना गांव में वीरवार को डीसीपी पूर्वी प्रबीना पी. के द्वारा साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक गया। डीसीपी ने कहा कि आज के समय में साइबर ठगी के नए नए तरीके सामने आ रहे हैं। ठग खुद को पुलिस बता कर लोगों से रुपये एंठने का प्रयास करते हैं, लेकिन जो व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाला बता कर डिजिटल अरेस्ट किए जाने की बात कहे तो उसकी बातों में नहीं आना और उस फोन नंबर को या तो ब्लैक लिस्ट में डाल दें या फिर उसे फोन को ना उठाएं। उन्होंने कहा कि लोग जागरूकता व सतर्कता के अभाव में कुछ लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर अपना धन गवां बैठते हैं।
उन्होंने आनलाइन वित्तीय ठगी, फेसबुक हैकिंग, फर्जी वेबसाइट व बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। डीसीपी ने कहा कि अगर इस तरह के मामले में अगर किसी व्यक्ति के साथ फ्राड होता है तो वह तत्काल राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल करके शिकायत कराएं। 1 घंटे के अंदर इस नंबर पर शिकायत होने के बाद जो पैसा जिन-जिन अकाउंट में गया है उसे ट्रेस किया जा सकता है और जिस अकाउंट में पैसा रहेगा, उसे ब्लाक करवाया जा सकता है। इसके बाद एफआईआर होन पर वह पैसा कोर्ट के माध्यम से आपको वापस मिल सकते हैं। इस मौके पर गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह, खुबडू चौकी प्रभारी विकास ढांडा, एसए अजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan