सोनीपत: फ्री ट्रेडिंग सिखाने का झांसा देकर 34 लाख की साइबर ठगी
सुमित ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 14 दिसंबर को टेलीग्राम पर उसे यूकॉइन ट्रेडिंग सीखने का मैसेज मिला। खुद को रिसेप्शनिस्ट पायल अग्रवाल बताने वाली महिला ने फ्री ट्रेडिंग सिखाने और टास्क के जरिए भुगतान का वादा किया। 15 दिसंबर से सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक टास्क दिए गए।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत के चार मरला निवासी सुमित कुमार अरोड़ा से साइबर ठगों ने 34 लाख 83 हजार 754 रुपए ठग लिए। सुमित को फ्री में ट्रेडिंग सिखाने और टास्क से कमाई का झांसा देकर फंसाया गया।
सुमित ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 14 दिसंबर को टेलीग्राम पर उसे यूकॉइन ट्रेडिंग सीखने का मैसेज मिला। खुद को रिसेप्शनिस्ट पायल अग्रवाल बताने वाली महिला ने फ्री ट्रेडिंग सिखाने और टास्क के जरिए भुगतान का वादा किया। 15 दिसंबर से सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक टास्क दिए गए।
सुमित को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे पहले पांच टास्क पूरे करने को कहा गया। इसके बाद यूपीआई से पेमेंट करने के निर्देश दिए गए। पहली दो बार टास्क पूरा होने पर उसे भुगतान किया गया। फिर डाटा टास्क 18 ग्रुप में जोड़ा गया। यहां ग़लत ट्रेडिंग का बहाना बनाकर और पैसे मांगे गए। सुमित से अलग-अलग बहानों से पैसे डलवाए गए, जिसमें कभी टैक्स तो कभी अकाउंट नंबर की गलती का हवाला दिया गया। कुल मिलाकर ठगों ने 34 लाख 83 हजार 754 रुपए ठग लिए। मामला समझ आने पर सुमित ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस ने सुमित की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan