सोनीपत: नवज्योति शिक्षा सदन में अटल बिहारी वाजपेयी जयंती मनाई
प्राचार्य राजेंद्र कौशिक ने बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेने और दृढ़ संकल्प के महत्व को समझाया। संस्कृत अध्यापिका पूनम शर्मा ने बच्चों को तुलसी विवाह दिवस के बारे में बताया।
गन्नौर, अजीत कुमार: खुबडू भांवर रोड स्थित नव ज्योति शिक्षा सदन, खुबडू भांवर में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। स्कूल के पूर्व विद्यार्थी आशीष मलिक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और अपनी कविता के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही कक्षा पांचवी की छात्रा तन्वी को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य राजेंद्र कौशिक ने बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेने और दृढ़ संकल्प के महत्व को समझाया। संस्कृत अध्यापिका पूनम शर्मा ने बच्चों को तुलसी विवाह दिवस के बारे में बताया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan