सोनीपत: आपने मुझे विधानसभा भेजा विकास करवाना मेरी जिम्मेदारी: विधायक कृष्णा
गांव मुरथल में विधायक कृष्णा गहलावत ने ग्रामवासियों का आभार जताया और कहा कि मुरथल से मेहंदीपुर रोड स्वीकृत करवा दिया है और इसका टेंडर भी लग चुका है। मुरथल से ओशोधारा रोड, जीटी रोड से मुरथल वाया हसनपुर रोड, मुरथल से धतुरी रोड, मुरथल से बख्तावरपुर रोड, जीटी रोड से मिमारपुर वाया मुरथल रोड का काम भी प्रगति पर है।
सोनीपत, अजीत कुमार: राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा है। अब मेरी जिम्मेदारी है कि क्षेत्र में विकास कार्य करवाने की और मैं इन कार्यों में कभी पीछे नहीं हटूंगी। श्रीमती कृष्णा रविवार को मुरथल गांव में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी।
गांव मुरथल में विधायक कृष्णा गहलावत ने ग्रामवासियों का आभार जताया और कहा कि मुरथल से मेहंदीपुर रोड स्वीकृत करवा दिया है और इसका टेंडर भी लग चुका है। मुरथल से ओशोधारा रोड, जीटी रोड से मुरथल वाया हसनपुर रोड, मुरथल से धतुरी रोड, मुरथल से बख्तावरपुर रोड, जीटी रोड से मिमारपुर वाया मुरथल रोड का काम भी प्रगति पर है। मुरथल से यमुना मिमारपुर घाट तक रोड का कार्य भी जल्दी टेंडर होने वाला है और इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मुरथल गांव में सैनी समाज के लिए चौपाल का काम भी जल्द करवाया जाएगा। उन्होंने 16 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। कुम्हार चौपाल को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। अंबेडकर भवन की मरम्मत के लिए पांच लाख देने की घोषणा की। पांच लाख से बाल्मीकि चौपाल की भी मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही ब्राह्मण चौपाल की मरम्मत का कार्य भी जल्दी करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, जसबीर खेवड़ा, मंडल अध्यक्ष मुकेश मलिक, सरपंच शमशेर, भगवान जोगी, विनोद बैरागी, शेखर अंतिल, रजनीश मलिक, जेपी रेवली, महावीर पंडित अनिल, पंडित हरिश्चंद्र, रामेश्वर प्रधान, पूजा सैनी आदि उपस्थित थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.