सोनीपत: बस स्टैंड के पास कपड़ा मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, विधायक निखिल मदान ने लिया जायजा

जिला व्यापार मंडल चेयरमैन संजय वर्मा व प्रधान संजय सिंगला ने कहा कि पहले ही मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों पर आगजनी की घटना से दोहरा नुकसान हुआ है।

Title and between image Ad

सोनीपत, राजन गिल: सोनीपत में गुरुवार की रात को कपड़ा मार्किट के पास दो दुकानों में लगी आग से पीड़ित दुकानदारों को ढांढस बंधाने के लिए जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारी बैबी गारमेंट्स के संचालक प्रमोद व राजन शूज के संचालक गौरव, दुकान मालिक पंकज मुखीजा व प्रमोद मुखीजा से मिले।

Sonipat: Fire broke out due to short circuit in the textile market near the bus stand, MLA Nikhil Madan took stock.
सोनीपत: जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारी दुकानदार से जानकारी लेते हुए।

पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि दोनों दुकानों मे लगभग 10-10 लाख के करीब नुकसान हुआ है और दोनों दुकानदारों ने माल का बीमा भी नहीं करवा रखा था। जिला व्यापार मंडल चेयरमैन संजय वर्मा व प्रधान संजय सिंगला ने कहा कि पहले ही मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों पर आगजनी की घटना से दोहरा नुकसान हुआ है। पवन तनेजा व कोषाध्यक्ष रविंद्र सरोहा ने कहा कि दुकानदारों को माल की हानि के साथ ही दुकान मालिक की पूरी बिल्डिंग भी कंडम हो गई है। सरकार, व्यापारी कल्याण बोर्ड, रेडक्रॉस से उचित मुआवजा दिलाए जाने में हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। युवा प्रधान हिमांशु कुकरेजा व उप प्रधान प्रवीण वर्मा व नवीन गर्ग ने कहा कि मात्र दो सौ पचास रूपए प्रति एक लाख के माल पर व्यापार मंडल बीमा करवाने की हिदायत देता आ रहा है किन्तु दुकानदारों में जागरुकता की कमी के कारण ऐसी स्थिति में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

बस स्टैंड के पास कपड़ा मार्केट के सामने राजन शूज़ एवं बेबी गारमेंट सहित अन्य कपड़े की दुकानों में शार्ट सर्किट के कारण गुरुवार को आग लगने की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंचकर बचाव कार्यों का जायज़ा लिया। सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची दमकल (फायर ब्रिगेड) की गाड़ियों ने आग पर क़ाबू पा लिया है। आग लगने की इस घटना में प्रभावित व्यापारी बंधुओं को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार राजीव जैन ने भी आश्वासन दिलाया कि उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.