सोनीपत: भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
अंबेडकर जीवन दबे, कुचले, शोषित और पीड़ित लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ते रहे। बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही देश की उन्नति एवं विकास हो सकता है।
सोनीपत, अजीत कुमार: गन्नौर में संत गुरू रविदास सेवा समिति द्वारा नगरपालिका रोड स्थित संत रविदास मंदिर में समिति द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि मनाई गई। समिति के अध्यक्ष दयानंद अहलावत, उपाध्यक्ष मोहिन्द्र सिंहमार, श्याम प्रकाश किल्सन, रोहताश कटारिया, रामकुमार चौपड़ा आदि ने डा. अंबेडकर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष दयानंद अहलावत ने कहा कि बाबा साहब अनुसूचित जाति, पिछड़ों और वंचितों की आवाज थे। अंबेडकर जीवन दबे, कुचले, शोषित और पीड़ित लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ते रहे। बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही देश की उन्नति एवं विकास हो सकता है। इस मौके पर ऋर्षिराज चौहान, राजेश, रौशनलाल, जयनारायण, रामदिया रंगा, बिजेन्द्र अहलावत, पालेराम, सुखबीर सिंहमार, कृष्णलाल रंगा, रामकिशन मेहरा, रामकुमार मेहरा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.