सिद्धपीठ तीर्थ सतकुम्भा धाम: सतकुम्भा धाम में पर 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान; विशाल कुश्ती दंगल, भंडारे का आयोजन
सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम के प्रबंधक सूरज शास्त्री ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पवित्र और धार्मिक महत्व रखता है। कार्तिक मास की पूर्णिमा को गंगा, यमुना, सरस्वती और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना जाता है।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर, 68 प्रमुख तीर्थों में शामिल सिद्धपीठ तीर्थ सतकुम्भा धाम पर 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होगा मेला लगेगा, विशाल कुश्ती दंगल होगा और भंडारे की सेवा रहेगी।
सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम के प्रबंधक सूरज शास्त्री ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पवित्र और धार्मिक महत्व रखता है। कार्तिक मास की पूर्णिमा को गंगा, यमुना, सरस्वती और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप धुलते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
कार्तिक पूर्णिमा का स्नान शारीरिक आध्यात्मिक शुद्धि का प्रतीक है। इसे देवताओं का दिव्य स्नान कहते हैं। इस दिन देवता स्वयं पवित्र जल में स्नान के लिए पृथ्वी पर आते हैं। इस दिन दान-पुण्य और भंडारे का भी विशेष महत्व है, इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद मिलता है।
पीठाधीश्वर श्री महंत राजेश स्वरुप जी महाराज के परम सांनिध्य में मेले की व्यवस्था की जा रही है इसमें सत्यवान स्वरुप महाराज, सोमवीर शास्त्री आदि स्वयं सेवकों के साथ व्यवस्था की तैयारी में लगे हैं। खेड़ी गुज्जर स्थित सतकुंभा धाम पर दोपहर से विशाल कुश्ती दंगल होगा स्थानीय एवं बाहरी पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे। खेल प्रेमियों के लिए यह एक खास अवसर होगा, जिसमें ग्रामवासी एवं आयोजक खेल प्रेमियों का स्वागत करेंगे। बिल्लू पहलवान, शीलू पहलवान, बुस्ली पहलवान, नीरु पहलवान और समस्त खेड़ी गुज्जर ग्रामवासी। व्यवस्था संभालेंगे। सभी धर्म प्रेमी आएं और प्रभु की कृपा के पात्र बनें।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan