सोनीपत: गौपालन, गौसेवा, गौरक्षा तथा उनके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प करें: विधायक मदान

राजीव जैन ने शनिवार को जटवाड़ा सिथत प्राचीन गौशाला में पंहुचकर गोपाष्टमी पर्व की बधाई दी और विधि विधान से गौमाता की पूजा कर आशीर्वाद लिया। उ

Title and between image Ad
  • गोपाष्टमी पर्व अहंकार को त्यागकर समाज सेवा का सन्देश देता है:  राजीव जैन

सोनीपत, राजन गिल: गोपाष्टमी के पावन अवसर पर जटवाड़ा गौशाला में सोनीपत के विधायक निखल मदान व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजीव जैन ने गऊ माता की सेवा की। इस अवसर पर गऊ पूजन के बाद गौ माता को हरा चारा खिलाया और गऊ शाला में मौज़ूद समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही गौ शाला के बाहर भंडारे में प्रसाद वितरण किया। इस गोपाष्टमी पर हम सब गौपालन, गौसेवा, गौरक्षा तथा उनके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प करेंI

राजीव जैन ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व हमें अहंकार को त्यागकर सर्व समाज की सेवा करने का सन्देश देता है और गोमाता की पूजा करने से सभी देवी देवता संतुष्ट होते हैं क्योंकि गौमाता के शरीर में देवी देवताओं का वास है।

Sonipat: Take a pledge for cow rearing, cow service, cow protection and their protection and promotion: MLA Madan
सोनीपत: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजीव जैन गोपाष्टमी का पर्व पर संदेश देते हुए।

राजीव जैन ने शनिवार को जटवाड़ा सिथत प्राचीन गौशाला में पंहुचकर गोपाष्टमी पर्व की बधाई दी और विधि विधान से गौमाता की पूजा कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत एक सप्ताह तक उंगली पर उठाकर गोकुल वासियों की बरसात से रक्षा कर इंद्र देवता के अहंकार को चकनाचूर किया था। इसी तरह हमें भी एकजुट होकर अहंकारी शासकों के खिलाफ लड़ना चाहिए। गौशाला प्रबंधकों की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, महताब सिंह, गौसेवा आयोग के सदस्य राकेश मलिक, अशोक खत्री, महेंद्र मंगला, रामधन शर्मा अधिवक्ता, सुरेश भारद्वाज, जयपाल मलिक, देवेंद्र खत्री, अशोक कुच्छल, दिनेश कुच्छल, वीरेंद्र कटारिया समेत सैंकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply