सोनीपत: साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला से 6.12 लाख की ठगी की
इंदु शर्मा ने साइबर थाना में शिकायत देते हुए बताया कि वह बुजुर्ग और अक्सर बीमार रहती हैं। इस ठगी से उन्हें और उनके परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ठगों ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से रकम फर्जी दस्तावेजों पर खोले गए खातों में ट्रांसफर कर दी।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत की सेक्टर 15 फेस 2 स्थित नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली बुजुर्ग महिला इंदु शर्मा के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 6 लाख 12 हजार 915 रुपए उड़ा लिए। ठगों ने महिला को फोन कर गैस कनेक्शन डिस्कनेक्ट होने की जानकारी दी और फिर बातों में उलझाए रखा। ठगी के दौरान, ठगों ने महिला के फोन पर बैंक से आए रकम निकाले जाने के संदेश भी डिलीट कर दिए। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना 25 अक्टूबर की है, जब इंदु शर्मा को गेल गैस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक संदेश मिला, जिसमें गैस कनेक्शन डिस्कनेक्ट होने की बात कही गई। इसके कुछ देर बाद ठग ने वॉट्सऐप कॉल के जरिए उन्हें संपर्क किया और एसबीआई बैंक के खाते से पूरी राशि निकाल ली। ठगी का पता चलने तक ठग ने सभी बैंक संदेश डिलीट कर दिए।
इंदु शर्मा ने साइबर थाना में शिकायत देते हुए बताया कि वह बुजुर्ग और अक्सर बीमार रहती हैं। इस ठगी से उन्हें और उनके परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ठगों ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से रकम फर्जी दस्तावेजों पर खोले गए खातों में ट्रांसफर कर दी। साइबर थाना सोनीपत के एएसआई नवदीप ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच जारी है।
सोनीपत में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से 6 लाख 12 हजार 915 रुपए उड़ा लिए। ठगों ने महिला को फोन कर बताया कि उनका गैस कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो गया है। इसके बाद उसे कॉल करने वाले ने बातों में उलझाए रखा। महिला के मोबाइल पर बैंक की ओर से रुपए निकाले जाने के मैसेज भी आए, लेकिन साइबर ठगों ने उन मैसेज को भी डिलीट कर दिया। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.