सोनीपत: वाहन चालकों का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
शनिवार को ज्ञापन में अखिल भारतीय चालक महासंघ ने हिट एंड रन कानून को वापस लेने, ड्राइवर आयोग व मंत्रालय का गठन, ड्राइवर बीमा योजना में सुधार, ड्राइवर सुरक्षा कानून, पेंशन योजना लागू करने, और ड्राइवरों को विश्राम गृह, पार्किंग एवं शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी है।
सोनीपत, अजीत कुमार: गन्नौर के भिगान टोल प्लाजा पर अखिल भारतीय चालक महासंघ के बैनर तले हरियाणा के विभिन्न वाहन चालकों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना देने का प्रयास किया। मौके पर बीडीपीओ मुरथल व ड्यूटी मजिस्ट्रेट अंकुर, एसीपी संदीप धनखड़ और मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार पहुंचे और चालकों को समझाकर धरना न देने के लिए सहमत कर लिया। इसके बाद, चालक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंप कर लौट गए।
शनिवार को ज्ञापन में अखिल भारतीय चालक महासंघ ने हिट एंड रन कानून को वापस लेने, ड्राइवर आयोग व मंत्रालय का गठन, ड्राइवर बीमा योजना में सुधार, ड्राइवर सुरक्षा कानून, पेंशन योजना लागू करने, और ड्राइवरों को विश्राम गृह, पार्किंग एवं शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी है। इसके साथ ही, उन्होंने चालक दिवस 1 सितंबर को घोषित करने, ड्राइवरों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने, और सड़क दुर्घटनाओं में सहायता राशि बढ़ाने की मांग की।
महासंघ ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे आगामी होली पर महासंघ की बैठक बुलाकर बड़े स्तर पर आंदोलन की योजना बनाएंगे। इस दौरान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश, देवेंद्र सिंह, जयबीर सिंह, सज्जन कुमार सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.