सोनीपत: सरदार पटेल ने 562 रियासतों का एकीकरण करके अखंड भारत बनाया: कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा
रन फॉर यूनिटी को कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। इस मौके पर गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान, सोनीपत के विधायक निखिल मदान, डीसी डा. मनोज कुमार उपस्थित रहे।
- रन फोर यूनिटी में युवाओं के साथ दौड़ते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के साथ सोनीपत विधायक निखिल मदान व गन्नौर विधायक देवेन्द्र कादियान ने शहरवासियों को दिया एकता का संदेश
- सरदार पटेल ने 562 रियासतों का एकीकरण करके अखंड भारत का किया निर्माण-कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा
- प्रधानमंत्री ने धारा – 370 व 35-ए को समाप्त करके जम्मू एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर सरदार वल्लभभाई पटेल को दी सच्ची श्रद्धांजलि
- वल्लभ भाई पटेल ने रखी थी किसानों व कमेरे वर्ग के विकास के लिए सहकारिता स्वरूप की नींव
- राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल का सदैव ऋणी रहेगा देश-विधायक निखिल मदान
- नवभारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अतुलनीय-विधायक देवेन्द्र कादियान
- युवा पीढ़ी देश के महापुरूषों को बनायें अपना आदर्श-उपायुक्त डा. मनोज कुमार
- राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में गुरुवार सुबह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। इस मौके पर गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान, सोनीपत के विधायक निखिल मदान, डीसी डा. मनोज कुमार उपस्थित रहे। रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।
सोनीपत में गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर को लघु सचिवालय में सुबह रन फॉर यूनिटी की शुरुआत हुई प्रतिभागी दौड़ लगाते हुए महलाना रोड से होते हुए वापस लघु सचिवालय में पहुंचे। रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों ने जन-जन तक राष्ट्रीय एकता का संदेश पहुंचाया।
सोनीपत की पावन धरा पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जन्मजयंती और दीपावली के पावन पर्व के अद्भुत संयोग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष @MohanLal_Badoli , कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा,सोनीपत से विधायक निखिल मदान, भाजपा जिला अध्यक्ष @Jasvirdodwa के साथ एकता दिवस के रूप में… pic.twitter.com/oEqaDv76w1
— Devender Kadyan (@DevenderKadyan_) October 31, 2024
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों का एकीकरण करके अखंड भारत का निर्माण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 व 35-ए को समाप्त करके जम्मू एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर सरदार वल्लभभाई पटेल सोच को सुदृढ किया। किसानों व कमेरे वर्ग के विकास के लिए सहकारिता स्वरूप की नींव वल्लभ भाई पटेल ने रखी थी। जिलावासियों व प्रदेशवासियों को दीपावली व भैयादूज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली त्यौहार को प्रकाश, आनंद और सद्भाव का उत्सव बताते हुए सभी समुदायों में प्रेम, करुणा और एकता फैलाने का संदेश दिया। दिवाली अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हम शांति, भाईचारे और एकजुटता के मूल्यों को अपनाकर इस खुशी के अवसर को मनाएं। दिवाली का प्रकाश हमें समृद्ध भविष्य की ओर ले जाए और हमें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करे। पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ जिम्मेदारी से त्यौहार मनाने और वंचितों की देखभाल के महत्व को याद रखने का आग्रह किया, जिससे दिवाली की भावना समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे।
सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल का देश सदैव ऋणी रहेगा। गन्नौर के विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि नवभारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अतुलनीय है। सोनीपत के उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी देश के महापुरूषों को अपना आदर्श बनाएं। इसके बाद राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, भाजपा नेता बलराम कौशिक, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसीपी राहुल देव, डीएसओ मनोज कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, भीम अवार्डी शारेन शर्मा, ओलंपियनद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश, पंडित विनोद, जयभगवान एडवोकेट, हरीश चेयरमैन, जसबीर, संजय शर्मा खेड़ी दमकन, कृष्ण दत्त, दिनेश, श्यामलाल कौशिक आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan