सोनीपत: प्रधानमंत्री मोदी की मंशा कला और कलाकारों को आगे बढ़ाना: विधायक
यहां विधायक के स्टॉल पर मिट्टी बर्तन बेचते देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महज कुछ देर में लगभग पांच हजार रुपए के मिट्टी दीपक व अन्य बर्तन बिक गए। ये सब देख दुकानदारों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
- प्रदूषण मुक्त दीपावली बनाने के लिए मिट्टी के दीपक जलाएं: देवेंद्र कादियान
सोनीपत, अजीत कुमार: गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने शहर के कुम्हार मोहल्ले में मिट्टी के दीपक खरीदारी करने के साथ दुकानदारों से कुशलक्षेम भी पूछी और विधायक ने बारी-बारी से दीये बेच रहे दुकानदार के स्टॉल पर खड़े होकर मिट्टी दीपक बेेचे। यहां विधायक के स्टॉल पर मिट्टी बर्तन बेचते देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महज कुछ देर में लगभग पांच हजार रुपए के मिट्टी दीपक व अन्य बर्तन बिक गए। ये सब देख दुकानदारों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
आज गन्नौर की कुम्हार बस्ती में स्थानीय कारीगरों के साथ दीपकों की बिक्री में शामिल होकर Vocal for Local को बढ़ावा दिया। यह अनुभव हमारे मेहनती शिल्पकारों के साथ खड़े होने और उनकी कला का सम्मान करने का अवसर था। इस दिवाली, अपने घरों को देशी कारीगरों के बनाए दीपकों से रोशन करें और… pic.twitter.com/EVcRb3mVGu
— Devender Kadyan (@DevenderKadyan_) October 30, 2024
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि अगर आम लोग मिट्टी के दीये उपयोग करेंगे तो अपने घर जगमग होने के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्भकारों के घरों में भी खुशियों की रोशनी जगमगाएगी। मिट्टी के दीये से न केवल मेहनतकश लोगों के घरों में खुशियां आती है, बल्कि पर्यावरण को काफी फायदा पहुंचता है। कादियान ने कहा कि हमारे घर का दिया हमारी मिट्टी, हमारे व्यक्ति के हाथ से बना ही जलाए। इससे स्थानीय कलाकारों को मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी की भी मंशा यही है कि स्थानीय कलाकारों और उनकी कला को आगे बढ़ाए। लोग मिट्टी से बने, प्राकृतिक उत्पादकों को खरीदेंगे तो स्थानीय और स्वदेशी चीजों का बढ़ावा मिलेगा।
कादियान ने अपील करते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल के मंत्र से दीपावली की खुशियों को दोगुना करने के लिए दीपोत्सव पर स्थानीय कुंभकारों द्वारा हमारी मिट्टी से बनाए गए दीप जलाकर अपने घरों को रोशन करने के साथ ही स्थानीय कुंभकारों के जीवन को भी रोशन करें। कादियान ने बताया कि दुकानदार कुलदीप के 1300 रुपए, महेंद्र के 800 रुपए, राजकुमार के 600 रुपए, अंगूरी के 1600 रुपए, मंजू के 900 रुपए, रामकुमार के 850 रुपए व कुलदीप कुमार के 950 रुपए के मिट्टी दीपक व अन्य बर्तन की सेल हुई है। इस अवसर पर नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, अमित बत्रा, प्रेम ठेकेदार, रिंकू प्रजापत, यशपाल कादियान आदि मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.