सोनीपत: स्टांप पेपर विक्रेता के खाते से 46,700 की धोखाधड़ी
7 अक्टूबर को जब सतबीर बैंक पहुंचे तो पता चला कि 1 अक्टूबर की रात उनके खाते से चार बार ट्रांजेक्शन कर पैसे निकाले गए हैं। उनके खाते से कुल 46,700 रुपये दो अलग-अलग व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत के गोहाना में एक स्टांप पेपर विक्रेता सतबीर सिंह का मोबाइल फोन गुम होने के बाद उनके बैंक खाते से 46,700 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सतबीर ने बताया कि उनका फोन 1 अक्टूबर को कॉलेज मोड़ के पास खो गया था, जिसमें उनका बैंक खाता संबंधित फोन नंबर लिंक था। उन्होंने कई प्रयासों के बाद भी फोन ढूंढने में सफलता नहीं पाई।
7 अक्टूबर को जब सतबीर बैंक पहुंचे तो पता चला कि 1 अक्टूबर की रात उनके खाते से चार बार ट्रांजेक्शन कर पैसे निकाले गए हैं। उनके खाते से कुल 46,700 रुपये दो अलग-अलग व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें नक्का सिंह के नाम से 20,000 और 10,000 रुपये, तथा धनंजय यादव के नाम से 15,000 और 1,700 रुपये भेजे गए।
घटना की जानकारी मिलने पर सतबीर ने गोहाना सिटी थाना में सोमवार को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। थाना के एएसआई सतीश के अनुसार, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और धोखाधड़ी से संबंधित सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan