सोनीपत: मैनचेस्टर यूके में फुटबाल के अपोलो ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगे आरपीएस के 5 खिलाड़ी
मोहाली में हुई ट्रायल प्रतिस्पर्धा मे इंग्लैंड, नेपाल, थाईलैंड आदि देशों के साथ-साथ केरल, मणिपुर भोपाल, हरियाणा व अन्य राज्यों से बच्चों ने भाग लिया।
सोनीपत, (अजीत कुमार): रौनक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मैनचेस्टर यूके में आयोजित होने वाले फुटबाल के अपोलो ग्रैंड फिनाले के लिए ट्रायल देकर एक नया आयाम स्थापित किया है। मोहाली में हुई ट्रायल प्रतिस्पर्धा मे इंग्लैंड, नेपाल, थाईलैंड आदि देशों के साथ-साथ केरल, मणिपुर भोपाल, हरियाणा व अन्य राज्यों से बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका के रूप में इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी गैरी नेवल ने हिस्सा लिया एवं इंग्लैंड के एंडी ने रेफरी के रूप में कार्य भार संभाला। रौनक पब्लिक स्कूल गन्नौर की ओर से 5 बच्चों ने प्रतिभागिता की। प्राचार्या रजनी शर्मा ने कहा कि हमें अपने छात्रों पर गर्व है। यह उनकी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है। अपोलो ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए चुने गए छात्र अब मैनचेस्टर, यूके में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan