सोनीपत: रेस्टोरंट में गैस सिलिंडर फटा आग की चपेट तीन दुकानें आईं  

जानकारी मिलते ही सोनीपत के विधायक निखिल मदान और जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (राजन गिल): सोनीपत में गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे एक गैस सिलिंडर फटने से भारी आग लग गई, जिससे तीन दुकानों को नुकसान पहुंचा। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की गडियां सूचना मिलने पर पहुंची आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।

Sonipat: Gas cylinder explodes in restaurant, three shops caught fire
विधायक निखिल मदान हालात पर जानकारी लेते हुए

अरुण वाेहर ने बताया उसने यह दुकान अभिनव चावला को किराए पर दे रखी थी उसमें वे फास्ट फूड का काम करते थे इसके साथ ही उसकी अपनी बिजली फिटंग के सामान की दुकान है। गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे ब्रिस्टो-57 नामक फास्ट फूड की दुकान में  एक गैस सिलिंडर फट गया जिसके विष्फोट से उसकी दुकान भी जद में आ गई उसये टेलीफोन पर आग लगने की सूचना मिली वह पहुंचा तो आग भड़ चुकी थी अग्निशमन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Sonipat: Gas cylinder explodes in restaurant, three shops caught fire
विधायक निखिल मदान हालात पर जानकारी लेते हुए

जानकारी मिलते ही सोनीपत के विधायक निखिल मदान और जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।

Sonipat: Gas cylinder explodes in restaurant, three shops caught fire
सोनीपत: व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला दुकानदारों से बात करते हुए।

घटना के बाद जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपने व्यवसाय का बीमा कराएं। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी आग्रह किया कि हर जीएसटी से पंजीकृत व्यापारी का स्वचालित बीमा होना चाहिए और पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त की जानी चाहिए, जिससे व्यापारी सुरक्षित रह सकें। इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

 

 

 

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.