सोनीपत: हरियाणा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन 3 का समापन
इस रोमांचक मुकाबले में करनाल वारियर्स के कप्तान सेंडी ने अपनी टीम को बेहतरीन नेतृत्व दिया। सेंडी को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों खिताबों से नवाजा गया।
- एचसीसीएल लीग सीजन थ्रीः करनाल वारियर्स ने पानीपत टीम को हरा खिताब पर जमाया कब्जा
- विधायक देवेंद्र कादियान व नेता व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को किया सम्मानित
सोनीपत, (अजीत कुमार): शेखपुरा के यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही पांच दिवसीय हरियाणा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (एचसीसीएल) सीजन 3 का शानदार समापन हुआ। फाइनल मुकाबला पानीपत और करनाल वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमें करनाल वारियर्स ने जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में करनाल वारियर्स के कप्तान सेंडी ने अपनी टीम को बेहतरीन नेतृत्व दिया। सेंडी को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों खिताबों से नवाजा गया।
बतौर मुख्य अतिथि गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान और भाजपा नेता व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने कार्यक्रम में शिरकत की और विजेता टीम व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। फाइनल मुकाबले में करनाल वारियर्स के कप्तान अमीन ब्रॉडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। जवाब में करनाल वारियर्स की टीम ने 19.3 ओवर में 160 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। विजेता टीम को 3 लाख रुपये, उपविजेता टीम को 2 लाख रुपये और मैन ऑफ द सीरीज सेंडी को एक बाइक पुरस्कार के रूप में दी गई।
शेखपुरा गाँव में HCCL द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सम्मिलित हुआ|
इस प्रकार के आयोजन युवाओं में खेल भावना और जोश को बढ़ावा देते हैं। इस कार्यक्रम में माननीय श्री @ManojTiwariMP जी ने अपने गीतों से समां बांध दिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। pic.twitter.com/W2ddFe2bow— Devender Kadyan (@DevenderKadyan_) October 19, 2024
इस अवसर पर भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी और विधायक देवेंद्र कादियान ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को खेल में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है। भाजपा सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है। इस अवसर पर राममेहर मेहला, सुरेंद्र रोमियो, अमित ढूल, केपी कुंडू, बिंटू पाबरा, विकास राजना, डी नवीन, हर्ष छिक्कारा, आजाद खांडा खेड़ी, आशू धक्कल, यूके हरियाणवी, मुकेश जाजी, सुशील मस्ताना आदि सेलिब्रेटी मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.