नवरात्रि विशेष: चिटाने वाली माता की निकली सवारी, माता का जगह जगह स्वागत, भवन पहुंची माता
मुकेश सैनी ने माता को प्रणाम किया और शोभा यात्रा को रवानगी दी। सिद्ध पीठ श्री देवी माता चिटाने वाली शहर सोनीपत के प्रधान महेश गोयल ने कहा कि इस बार उनकी हड्डी में फ्रेक्चर होने बाद भी माई रानी का चमत्कार है कि अपनी सेवा करवा ली।
सोनीपत, (अजीत कुमार): शहर सोनीपत में शुक्रवार को श्री देवी माता चिटाने वाली कामी रोड के राम लीला मैदान से अपने भवन सुनारो वाली गली में विराजमान हो गई हैं। बैंड बाजे के साथ श्रद्धालु नाचते गाते , ढोल बजाते हुए चले। जगह जगह पर माता के भक्तों ने माई रानी का स्वागत किया।
श्रद्धालु मंजू गोयल, अंकित गोयल, कनिका दहिया ने शोभा यात्रा को रोक कर आरती की तो शोभा यात्रा में गीत संगीत के साथ सुसज्जित वाहनों पर माता की प्रतिमा थी दोनों ओर भक्त चल रहे थे। झांकियां आकर्षक लग रही थी सीता राम लक्ष्मण, हनुमान की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। चलते वाहन रुक गए रास्ते में भारी भीड़ हुई। नरेश गोयल, अशोक गोयल, कैलाश कुच्छल, मनीष कुच्छल, राजकुमार, गौरव गोयल, प्रवीण कुच्छल, सोनीपत के कामी रोड स्थित रामलीला मैदान पार्षद हरिराम सैनी श्री देवी चिटाने वाली माता की मंगल यात्रा आरम्भ होने से माता को नमन किया।उन्होने कहा कि माता की कृपा से हर साल यहां आने का सौभाग्य मिलना आलौकिक है।
मुकेश सैनी ने माता को प्रणाम किया और शोभा यात्रा को रवानगी दी। सिद्ध पीठ श्री देवी माता चिटाने वाली शहर सोनीपत के प्रधान महेश गोयल ने कहा कि इस बार उनकी हड्डी में फ्रेक्चर होने बाद भी माई रानी का चमत्कार है कि अपनी सेवा करवा ली। इससे एक बात तो साफ हो गई कि कोई भरमा मत, यह जिससे चाहे, जो चाहे, जब चाहे, जैसा चाहे करवा ले। वास्तव में हम माता के चरणों के सेवक हैं। पंडित राजेश सौनक, अमित सौनक ने महाआरती करवाई मंत्रोच्चारण किये, शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
फोटो में देखें श्री देवी माता चिटाने वाली अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.