सोनीपत: ट्रिपल इंजन की सरकार होने पर भी गन्नौर की उपेक्षा हुई: कुलदीप शर्मा

कुलदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा ने गन्नौर विधानसभा में पिछले 10 सालों से विकास के पहिये पर ब्रेक लगा कर रखा। ट्रिपल इंजन की सरकार होने पर भी गन्नौर की उपेक्षा हुई।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं गन्नौर से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने कहा कि तीन इंजन सरकार होने के बाद भी गन्नौर के विकास की सूध नहीं ली। वे रविवार को पीरगढ़ी, आहुलाना, नयाबांस, खेड़ी गुज्जर, दातौली व टेहा गांव में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत बोल रहे थे।

ग्रामीणों ने कुलदीप शर्मा का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा ने गन्नौर विधानसभा में पिछले 10 सालों से विकास के पहिये पर ब्रेक लगा कर रखा। ट्रिपल इंजन की सरकार होने पर भी गन्नौर की उपेक्षा हुई। जिसका बदला लेने का समय अब आ गया है। यह चुनाव भाजपा को सत्ता से बाहर निकालने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि निदर्लीय व दूसरी पार्टी के प्रत्याशी वोट काटू हैं। कांग्रेस को डाले गए एक एक वोट से भूपेंद्र हुड्डा के हाथ मजबूत होंगे और गन्नौर के विकास चक्र फिर से तीव्र गति से घूमने लगेगा।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply