सोनीपत: तंबाकू गोदाम में काम करते समय तीन मजदूरों की मौत

प्राथमिक जानकारी के अनुसार सतीश, अरुण, ओमवीर, गोहाना की गुप्ता तंबाकू फैक्ट्री में काम करता थे। गुरुवार की सुबह गुड़ के राला की सफाई करने के लिए गोदाम में बनाए गए हासेद लगभग 10 फीट नीचे गया हुआ था।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत जिले के गोहाना में बरोदा रेलवे फाटक के पास तंबाकू गोदाम में काम करते समय तीन मजदूरों की मौत हो गई। मृतक मजदूर को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया है। वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार सतीश, अरुण, ओमवीर, गोहाना की गुप्ता तंबाकू फैक्ट्री में काम करता थे। गुरुवार की सुबह गुड़ के राला की सफाई करने के लिए गोदाम में बनाए गए हासेद लगभग 10 फीट नीचे गया हुआ था। उसको निकालने के लिए सतीश बाल्टी लेकर गया, बाल्टी अंदर गिर गई। उसको निकालने के लिए सतीश अंदर गया, तो गैस होने के कारण बाहर नहीं आया। उसको निकालने के लिए अरुण और ओमवीर गए, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। दम घुटने से तीनों की वहीं पर मौत हो गई। गोहाना सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply