हरियाणा विधानसभा चुनाव: टिकट न मिलने पर भाजपा नेता देवेंद्र कादियान ने पार्टी छोड़ी, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

कादियान का मानना है कि भाजपा ने गन्नौर से पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक को टिकट देने का फैसला किया है, हालांकि वर्तमान विधायक निर्मल चौधरी भी टिकट की दौड़ में हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा के सोनीपत जिले की गन्नौर विधानसभा सीट पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के सक्रिय नेता और युवा आयोग के चेयरमैन देवेंद्र कादियान ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। वे गन्नौर से भाजपा की टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने की संभावना के चलते उन्होंने यह फैसला लिया।

देवेंद्र कादियान ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पार्टी छोड़ने और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। भावुक होते हुए उनकी आंखों में आंसू भी आ गए।

कादियान का मानना है कि भाजपा ने गन्नौर से पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक को टिकट देने का फैसला किया है, हालांकि वर्तमान विधायक निर्मल चौधरी भी टिकट की दौड़ में हैं।

Haryana Assembly Elections: BJP leader Devendra Kadian left the party after not getting ticket, announced to contest as independent
गन्नौर: देवेंद्र कादियान।

युवा कांग्रेस से शुरू की थी राजनीति
देवेंद्र कादियान ने अपनी राजनीतिक यात्रा युवा कांग्रेस से शुरू की और राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे। वह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। 2018 में कांग्रेस छोड़कर वे भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन पिछली बार भी उन्हें टिकट नहीं मिला था।

समाजसेवी छवि और जनता से जुड़ाव
देवेंद्र कादियान की समाजसेवी छवि है। वे क्षेत्र में फ्री एंबुलेंस सेवा चला रहे हैं और गरीब युवाओं की शिक्षा में भी मदद कर रहे हैं। इस बार वे अपनी टिकट को लगभग पक्का मान रहे थे, लेकिन भाजपा से निराश होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी और अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Connect with us on social media
Leave A Reply