सोनीपत: 48 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वकील भी पकड़ा

जयकर्ण ने इस रिश्वत की शिकायत विजिलेंस से की, जिसके बाद सोमवार को पुलिस अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। तय योजना के अनुसार, जयकर्ण ने सोमवार को 48 हजार रुपये दिए।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत में विजिलेंस टीम ने 48 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पुलिस के सब-इंस्पेक्टर जसबीर को गिरफ्तार किया है। जसबीर ने यह राशि एक वकील के माध्यम से ली थी। मामला एक व्यक्ति को केस से बाहर निकालने का था। विजिलेंस ने वकील को भी हिरासत में लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है।

मामला रोहणा गांव के जयकर्ण का है, जिसके खिलाफ सोनीपत के खरखौदा थाने में लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज हुआ था। केस से नाम निकालने के एवज में सब-इंस्पेक्टर जसबीर ने 50 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से 2 हजार रुपये पहले दिए जा चुके थे। शेष 48 हजार रुपये की मांग वकील के माध्यम से की गई थी।

जयकर्ण ने इस रिश्वत की शिकायत विजिलेंस से की, जिसके बाद सोमवार को पुलिस अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। तय योजना के अनुसार, जयकर्ण ने सोमवार को 48 हजार रुपये दिए। नोटों पर विजिलेंस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर भी कराए थे। विजिलेंस ने इशारा मिलते ही मौके पर रेड की और जसबीर तथा वकील को रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है और दोनों को सोनीपत ले जाया गया है, जहां उन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोनीपत: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी

थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज उर्फ भण्डर, निवासी बैयांपूर, जिला सोनीपत का रहने वाला है।

मामला 21 अगस्त का है, जब पीड़िता की मां ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया। जांच टीम ने उप निरीक्षक राजेश के नेतृत्व में पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए और उसकी काउंसलिंग करवाई। इसके बाद आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सांमवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Connect with us on social media

Comments are closed.