सोनीपत: आवारा पशुओं की समस्या पर जिला पार्षदों की मांग

शुक्रवार को संजय बड़वासिया ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। गाय और बैल अक्सर सड़कों के बीचों-बीच बैठ जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहन चालकों की मौत भी हो चुकी है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासिया, भले राम जांगड़ा, बिन्नी भारद्वाज, राकेश पूर्व पार्षद भाई योगेश गहलोत ने डिप्टी कमिश्नर नरेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। समाधान की मांग की है।

शुक्रवार को संजय बड़वासिया ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। गाय और बैल अक्सर सड़कों के बीचों-बीच बैठ जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहन चालकों की मौत भी हो चुकी है।

सोनीपत: जिला पार्षद संजय बड़वासिया व भले राम जांगड़ा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए।
सोनीपत: जिला पार्षद संजय बड़वासिया व भले राम जांगड़ा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए।

गली-मोहल्लों में भी स्थिति गंभीर है, जहां बच्चों और बुजुर्गों को डंडा लेकर चलना पड़ता है। आवारा पशुओं को पकड़ने वाली एजेंसी सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। पार्षदों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक इन पशुओं को पकड़ने की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो मंगलवार को वे इन पशुओं को नगर निगम कार्यालय में छोड़ देंगे। उन्होंने प्रशासन की लापरवाही की आलोचना करते हुए कहा कि लगातार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे जनता में प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.