सोनीपत: पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवानो नें निकाला फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन की सुरक्षा व शातिपूर्वक ढंग से चुनाव को सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस नें अपनी तैयारियाँ शुरु कर दी है। इसी तैयारी में खरखौदा शहर सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी खरखौदा नें अपने क्षेत्र के गाँव कवाली, मंडोरा, जटोला, सैदपुर, रोहणा व खरखौदा ईलाका में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा शहर व गांव में सहायक पुलिस आयुक्त जीत सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में खरखौदा शहर व अन्य गावं में पुलिस कर्मचारियो नें मिलकर बीएसएफ के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला ।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन की सुरक्षा व शातिपूर्वक ढंग से चुनाव को सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस नें अपनी तैयारियाँ शुरु कर दी है। इसी तैयारी में खरखौदा शहर सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी खरखौदा नें अपने क्षेत्र के गाँव कवाली, मंडोरा, जटोला, सैदपुर, रोहणा व खरखौदा ईलाका में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मार्च के दौरान पुलिस नें चुनाव के दौरान आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की व लोगों को बताया कि पुलिस आपकी सुरक्षा में दिन रात मुस्तैद है। किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नही है। पुलिस नें आमजन से अपराध को रोकने में सहायता करने के लिए कही पर भी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या कोई भी गैरकानूनी कार्य का पता लगते ही पुलिस को सुचित करे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.