सोनीपत: जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ी ताकत: देवेंद्र कादियान

मंगलवार को कादियान ने शहर में भारी भीड़ को संबोधन में कहा कि गन्नौर की समस्याओं से वह वाकिफ हैं उन्होंने सीवर सिस्टम की खराब स्थिति, जलभराव और सड़क टूटने जैसी समस्याओं पर काम करने की बात कही। वे बोले कि उन्हें जनता का समर्थन मिला तो वह सबसे पहले बाईपास का निर्माण कराएंगे, जिससे शहर जाम मुक्त हो सके।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने गन्नौर क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद और समर्थन को अपनी असली ताकत बताया। उन्होंने कहा कि वह आपको भाई है, बेटा है, कड़े संघर्ष के बाद यहां तक पहुंचा है। कादियान ने गन्नौर को नई पहचान दिलाने और हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करने का वादा किया।

मंगलवार को कादियान ने शहर में भारी भीड़ को संबोधन में कहा कि गन्नौर की समस्याओं से वह वाकिफ हैं उन्होंने सीवर सिस्टम की खराब स्थिति, जलभराव और सड़क टूटने जैसी समस्याओं पर काम करने की बात कही। वे बोले कि उन्हें जनता का समर्थन मिला तो वह सबसे पहले बाईपास का निर्माण कराएंगे, जिससे शहर जाम मुक्त हो सके।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गन्नौर को अपनी राजनीति चमकाने के लिए विभाजनकारी भाषण दे रहे हैं। जनता को कांग्रेस के नेताओं से जवाब मांगने का आह्वान किया। गन्नौर नगरपालिका में चेयरमैन पद को लेकर किस कदर खेल खेला गया था। वह भूलने की बात नहीं, सिर्फ अपने आदमियों को फायदा पहुंचाना उनकी फितरत में है। कांग्रेसी नेता कहते हैं कि सेठ जी देख लेना कहीं गुंडों का राज न आ जाए, मैं एक व्यापारी हूं, जिस आदमी ने फुटपाथ पर सब्जी बेची हो, छोटी दुकान कर ढाबा तक का सफर तय किया, वह मेहनत मजदूरी करने वाला गुंडा कैसे हो सकता है। आठ साल से आपके बीच रहकर जनहित के कार्य किए।

हरीश वाधवा, अंकित मल्होत्रा, मंगल मित्तल, श्यामलाल गोयल, राजेंद्र गोयल, प्रेम गोयल, प्रवीन गोयल, सुरेश बत्रा, सुभाष गोयल, नंदलाल छाबड़ा, नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, अमित बत्रा, सुरेंद्र जाग्गा, पूर्व पार्षद हरीश मदान, पार्षद वरुण जैन, सुनील लंबू, कृष्ण गोयल, दीपक कश्यप, रामचंद्र जोगी, शमशेर सैनी, प्रिंस मद्गिल, योगेश जैन आदि मौजूद रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.